देवरी हरदोपट्टी की टीम ने जीता फाइनल मैच

मैन ऑफ द मैच का खिताब लक्ष्मण और मैन ऑफ द सिरीज का खिताब सत्यम ¨सह को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 07:00 AM (IST)
देवरी हरदोपट्टी की टीम ने जीता फाइनल मैच
देवरी हरदोपट्टी की टीम ने जीता फाइनल मैच

प्रयागराज : प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय में पूर्व बीडीसी स्व. राजेश ¨सह क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शकरदहा की टीम को हराकर देवरी हरदोपट्टी की टीम ने जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शकरदहा टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 120 रन बनाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवरी हरदोपट्टी की टीम ने एक ओवर शेष रहने पर ही सात विकेट के नुकसान पर 121 रन बना कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब लक्ष्मण और मैन ऑफ द सिरीज का खिताब सत्यम ¨सह को मिला। इस दौरान ग्राम प्रधान पूनम ¨सह ने विजेता टीम को सम्मानित करते हुए कहा कि हमारे गांव के खिलाड़ी देश व विदेश में अपना नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर राजकुमार त्रिपाठी, मनोज पटेल, प्रेमकुमार यादव, बबलूमिश्र, अमनयादव, विमलेशयादव आदि मौजूद रहे। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आज :

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा सोमवार को आसपुर देवसरा क्षेत्र के श्रीमती पनाऊ देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दाउदपुर में स्वच्छता संकल्पित खंड स्तरीय ग्रामीण पुरुष एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी बीडीओ आसपुर देवसरा सुरेंद्र बहादुर ¨सह ने दी है। प्रतियोगिता दिन में 10 बजे से शुरू होगी। शाम चार बजे उसका समापन किया जाएगा। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने गए बच्चे :

बेसिक शिक्षा विभाग की राज्यस्तरीय दो दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता गोरखपुर में सोमवार से होगी। इसमें शामिल होने के लिए मंडलीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चे रविवार को गोरखपुर के लिए रवाना हुए। बीएसए अशोक कुमार ¨सह के निर्देशन में जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार ¨सह, जिला स्काउट मास्टर सुशील कुमार ¨सह ने प्रतिभागी बच्चों एवं शिक्षकों को रवाना किया। जिला व्यायाम शिक्षक ने बताया कि मंडलीय प्रतियोगिता में कबड्डी प्राइमरी बालिका, कबड्डी जूनियर बालक एवं बालिका, कुश्ती 25 से 30 किग्रा, 30-35 किग्रा, 35-50 किग्रा व बास्केट बाल बालक बालिका की टीमें अव्वल थीं। बच्चों के साथ यहां से प्रभारी सुदीप पांडेय, शैलेंद्र मिश्र, मो.फरहीम, सुनील वशिष्ठ, मो. जावेद गए हैं।

chat bot
आपका साथी