Prayagraj Lockdown Day 6 : कालाबाजारी की तो खैर नहीं, आवश्‍यक वस्‍तुओं के मूल्‍य निर्धारित Prayagraj News

लाकॅडाउन के दौरान जनपद में खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के नियंत्रण एवं कालाबाजारी की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:42 PM (IST)
Prayagraj Lockdown Day 6 : कालाबाजारी की तो खैर नहीं, आवश्‍यक वस्‍तुओं के मूल्‍य निर्धारित Prayagraj News
Prayagraj Lockdown Day 6 : कालाबाजारी की तो खैर नहीं, आवश्‍यक वस्‍तुओं के मूल्‍य निर्धारित Prayagraj News

 प्रयागराज,जेएनएन। खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिकी के नियंत्रण एवं कालाबाजारी की रोकथाम हेतु आवश्यक वस्तुओं के थोक एवं फुटकर मूल्य निर्धारित कर दिए गए हैं। निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने पर सम्बन्धित केे विरूद्ध नियमानुसार की जायेगी कार्रवाई। साथ ही विक्रेताओं द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर मूल्य सूची का प्रदर्शन आवश्यक रूप से किया जाये।

लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए गए कदम

कोविड-19 (कोरोना) महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा पूरे देश में दिनांक 25 मार्च, 2020 से 14 अपै्रल, 2020 तक सम्पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। लाकॅडाउन के दौरान जनपद में खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बिक्री के नियंत्रण एवं कालाबाजारी की रोकथाम के लिए यह कदम उठाया गया है। गठित कमेटी द्वारा प्रस्तावित किये गये मूल्यों पर जिलाधिकारी के अनुमोदन के कम में निर्धारित किया गया है।

सामानों का यह मूल्‍य किया गया है निर्धारित

 उड़द दाल का थोक मूल्य 100 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 110 रू0/कि0ग्रा0 निर्धारित है। इसी प्रकार काली उड़द दाल का थोक मूल्य 100 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 110 रू0/कि0ग्रा0, अरहर दाल का थोक मूल्य 82 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 85 रू0/कि0ग्रा0, मसूर दाल का थोक मूल्य 60 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 65 रू0/कि0ग्रा0, चना दाल का थोक मूल्य 56 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 62 रू0/कि0ग्रा0, बेसन का थोक मूल्य 65 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 70 रू0/कि0ग्रा0,. आटा का थोक मूल्य 28 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 30 रू0/कि0ग्रा0, मैदा/सूजी का थोक मूल्य 32 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 36 रू0/कि0ग्रा0, गेहूं का थोक मूल्य 21-22 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 22-24 रू0/कि0ग्रा0, चावल कॉमन का थोक मूल्य 22 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 25 रू0/कि0ग्रा0, छोला चना का थोक मूल्य 65 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 70 रू0/कि0ग्रा0, माचिस का थोक मूल्य 9 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 10 रू0/कि0ग्रा0, नमक का थोक मूल्य 10 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 14 रू0/कि0ग्रा0, राजमा का थोक मूल्य 90 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 100 रू0/कि0ग्रा0, सरसों तेल का थोक मूल्य 100 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 110 रू0/कि0ग्रा0, रिफाइण्ड तेल का थोक मूल्य 100 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 110 रू0/कि0ग्रा0, हल्दी पिसी का थोक मूल्य 150 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 160 रू0/कि0ग्रा0, सूखा मिर्च का थोक मूल्य 200 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 210 रू0/कि0ग्रा0, गुड़ का थोक मूल्य 38 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 40 रू0/कि0ग्रा0, चीनी का थोक मूल्य 38 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 40 रू0/कि0ग्रा0, आलू का थोक मूल्य 16 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 20 रू0/कि0ग्रा0, प्याज का थोक मूल्य 18 रू0/कि0ग्रा0 और फुटकर भाव 22 रू0/कि0ग्रा0 निर्धारित किया गया है।

निर्धारित दर से अधिक दाम पर बिक्री की तो होगी कार्रवाई

निर्धारित दर से अधिक दर पर यदि कोई व्यक्ति/दुकानदार वस्तुओं की खुदरा/फुटकर बिकी करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत एवं महामारी अधिनियम 1897 के सुसंगत प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी। मूल्य सूची का प्रदर्शन विक्रेताओं द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर आवश्यक रूप से किया जाये।

chat bot
आपका साथी