बढ़ते अपराध को लेकर आप का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

जासं प्रयागराज प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:08 PM (IST)
बढ़ते अपराध को लेकर आप का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
बढ़ते अपराध को लेकर आप का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

जासं, प्रयागराज : प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष डा. अल्ताफ अहमद ने कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। अपराधियों का हौसला बुलंद है। महिला संबंधी अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह ने कहा कि महिलाओं के साथ हो रही अपराध की घटनाओं को रोक पाने में विफल अधिकारियों पर दंडनात्मक करवाई की जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शन में राम सुमेर कुशवाहा, रणबहादुर सिंह, नितिन सिंह, ज्योति प्रकाश चौबे, सुनैना, सानिया मिर्जा, मो. जैद, दीपक, मसूद, आरआर मिश्रा, हिमांशु, हरेंद्र ठाकुर, दीपक गांगुली आदि रहे। बाकी जगह बिछाई जाए सीवर लाइन

जासं, प्रयागराज : सर्वदलीय पार्षद एवं पूर्व पार्षद संघर्ष समिति के तत्वावधान में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के महाप्रबंधक को संबोधित ज्ञापन सहायक अभियंता नीरज सिंह को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि अल्लापुर में सीवर कनेक्शन का काम चल रहा है लेकिन, शिवपुरी मार्ग पर माली चौराहा तक करीब 50 फीट और सोहबतियाबाग में अमिताभ बच्चन रोड पर लगभग 70 मीटर तक सीवर लाइन नहीं बिछाई गई है। इसकी वजह से इन क्षेत्रों में सीवर कनेक्शन का काम भी बाधित है। पूर्व पार्षद शिव सेवक सिंह और पार्षद कमलेश सिंह ने इन जगहों पर सीवर लाइन बिछाने की मांग की। ताकि सीवर कनेक्शन का काम शीघ्र पूरा किया जा सके। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पिता के निधन पर शोक

जासं, प्रयागराज : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में शाहगंज में हुई। इसमें शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष सोनी के पिता बैजनाथ सोनी के निधन पर शोक जताया गया। दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। संचालन शाहगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अंजनी केसरवानी ने किया। इस मौके पर राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, अनूप वर्मा, मुनेश गुप्ता, अतीश कुमार, सुशांत केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी