ऑनलाइन खरीदारी पर प्रतिबंध लगाने की मांग

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में कीडगंज रामबाग गऊ घाट बलवा घाट में जुलूस निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:08 PM (IST)
ऑनलाइन खरीदारी पर प्रतिबंध लगाने की मांग
ऑनलाइन खरीदारी पर प्रतिबंध लगाने की मांग

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ऑनलाइन खरीदारी के विरोध में कीडगंज, रामबाग, गऊ घाट, बलवा घाट में जुलूस निकाला गया।

जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ऑनलाइन खरीदारी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की। रोक नहीं लगाने पर चेताया कि पूरे प्रदेश में व्यापार मंडल सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की वजह से व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच रहे हैं। इस मौके पर मंडल प्रभारी सुशात केसरवानी, राजीव कृष्ण श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष लालू मित्र, नगर महामंत्री अनूप वर्मा, विशाल वर्मा, नंदन केसरवानी, अभिषेक केसरवानी, सौरभ केशरवानी अन्नू, संदीप जयसवाल, कुलदीप केसरवानी, आनंदजी टंडन, मोनू चड्ढा, मोहम्मद आसिफ, दुर्गेश चौरसिया, आशीष केसरवानी, अंकुर केसरवानी, अनूप केशरवानी समेत सैकड़ों व्यापारी रहे।

chat bot
आपका साथी