यात्रीगण ध्‍यान दें, प्रयागराज जंक्शन के बजाय अब सूबेदारगंज स्‍टेशन से चलेगी देहरादून स्पेशल

सूबेदारगंज-देहरादून-सूबेदारगंज स्पेशल एक फरवरी से सूबेदारगंज स्‍टेशन से प्रत्येक सोमवार बुधवार और शुक्रवार को रात नौ बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन फतेहपुर कानपुर सेंट्रल इटावा टूंडला अलीगढ़ चंदौसी मुरादाबाद कांठ स्योहारा धामपुर नगीना नजीबाबाद चंदोक लक्सर हरिद्वार होते हुए दोपहर 0115 बजे देहरादून पहुंचेगी।

By Brijesh Kumar SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 11:21 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 11:21 AM (IST)
यात्रीगण ध्‍यान दें, प्रयागराज जंक्शन के बजाय अब सूबेदारगंज स्‍टेशन से चलेगी देहरादून स्पेशल
प्रयागराज जंक्शन से देहरादून जाने वाली प्रयागराज-देहरादून स्पेशल का संचालन अब सूबेदारगंज से होगा।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज जंक्शन से देहरादून जाने वाली प्रयागराज-देहरादून स्पेशल का संचालन अब सूबेदारगंज रेलवे स्‍टेशन से होगा। एक फरवरी से यह ट्रेन सूबेदारगंज से चलाई जाएगी। कुंभ के पहले टर्मिनल के रूप में विकसित किए गए सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से पहली एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू होगा। 

04113/04114 सूबेदारगंज-देहरादून-सूबेदारगंज स्पेशल एक फरवरी से सूबेदारगंज से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात नौ बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला, अलीगढ़, चंदौसी, मुरादाबाद, कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, चंदोक, लक्सर, हरिद्वार होते हुए दोपहर 01:15 बजे देहरादून पहुंचेगी।

बोले, उत्तर मध्य रेलवे की सीपीआरओ

वापसी में यह ट्रेन चार फरवरी से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 01:25 बजे रवाना होगी और सुबह 06:00 बजे सूबेदारगंज पहुंचेगी। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन पर गाडिय़ों की संख्या अधिक थी। इससे अब संचालन में भी सुधार होगा। उत्तर मध्य रेलवे की सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, आरक्षित टिकट पर ही सफर करने की अनुमति दी गई है। यात्रियों को कोविड प्रोटोकाल का भी अनुपालन करना अनिवार्य है।

कामख्या-आनंद विहार स्पेशल के फेरे बढ़ेंगे

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कामख्या-आनंद विहार स्पेशल के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। सप्ताह में चार दिन चलाई जाने वाली यह ट्रेन अब प्रतिदिन चलेगी। 02549/02550 कामख्या-आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल सुपरफास्ट का संचालन एक फरवरी से दो अप्रैल तक प्रतिदिन किया जाएगा। अभी तक सप्ताह में चार दिन चलाई जा रही है। 02549 कामाख्या-आनंद विहार एक फरवरी से 31 मार्च तक और 02550 आनंद विहार टॢमनल-कामाख्या का संचालन तीन फरवरी से दो अप्रैल तक प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह जानकारी एनसीआर के सीपीआरओ अजीत कुमार सिंह ने दी।

chat bot
आपका साथी