Deepawali Crafts Mela: खूब लुभा रही लाख की ज्वैलरी व कड़ा काटन शर्ट, हस्‍त शिल्पियों की यहां हैं 150 दुकानें

Deepawali Crafts Mela स्‍टालों पर कोलकाता की साड़ी गुजराती पैच वर्क की चादरें कारपेट पैच वर्क की चादरें हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट सौंदर्य उत्पाद इंटीरियर्स फर्नीचर हेल्थ व फिटनेश प्रोडक्ट्स लहंगा चुनरी साड़ी व डिजाइनर सूट लाख ज्वैलरी कड़ा काटन शर्ट खादी कुर्ता ड्राई फ्लावर आदि उपलब्‍ध हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 03:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 03:04 PM (IST)
Deepawali Crafts Mela: खूब लुभा रही लाख की ज्वैलरी व कड़ा काटन शर्ट, हस्‍त शिल्पियों की यहां हैं 150 दुकानें
दीपावली मेला 2 नवंबर तक लगा रहेगा। इसमें कई उत्‍पाद मौजूद हैं।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से इन दिनों प्रयागराज शहर के केपी कम्युनिटी सेंटर में दीपावली शिल्प मेला लगा है। दो नवंबर तक लगने वाले इस मेले में बेड शीट, फूलकारी की जूती, मूंगा साड़ी, किचन वियर व आइटम, राजस्थानी व्यंजन, बनारसी साड़ी के साथ ही आजमगढ़ का ब्लैक पोटरी भी खूब पसंद किया जा रहा है। अन्‍य सामान भी यहां उपलब्‍ध है।

हस्‍त‍ शिल्‍प के तमाम उत्‍पाद मौजूद

मेला प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली शिल्‍प मेले में जन सहयोग एवं विकास संस्थान व सरदार पटेल शिक्षण संस्थान भी सहयोगी है। मेले का उद्देश्य लोगों को कम दाम पर हस्तशिल्प के अच्छे उत्पाद उपलब्ध कराना है। इसका लाभ हस्त शिल्पियों को भी मिल रहा है। यहां करीब 150 दुकानें हैं।

स्‍टालों पर ये सामान उपलब्‍ध है

स्‍टालों पर कोलकाता की साड़ी, गुजराती पैच वर्क की चादरें, कारपेट पैच वर्क की चादरें, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, सौंदर्य उत्पाद, इंटीरियर्स, फर्नीचर, हेल्थ व फिटनेश प्रोडक्ट्स, लहंगा चुनरी, साड़ी व डिजाइनर सूट, लाख ज्वैलरी, कड़ा काटन शर्ट, खादी कुर्ता, ड्राई फ्लावर आदि उपलब्‍ध हैं। बेड शीट, फूलकारी की जूती, मूंगा साड़ी, किचन वियर व आइटम, राजस्थानी व्यंजन, बनारसी साड़ी के साथ ही आजमगढ़ का ब्लैक पोटरी भी लोगों को लुभा रहे हैं। खूब पसंद किया जा रहा है।

नवरात्र में टाटा के वाणिज्यिक वाहनों की रिकार्ड बिक्री

प्रयागराज स्थित कामर्शियल आटो सेल्स टाटा डीलर के शोरूम में नवरात्र के दौरान रिकार्ड 45 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हुई। सभी श्रेणी के वाहनों पर नकद लाभ के अलावा ब्याज में लाभ, एएमसी एवं अन्य विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। संस्था के एमडी संस्कार गुप्ता ने वाहनों के बेहतर ईंधन क्षमता, कार्य क्षमता, कम रखरखाव खर्च के कारण टाटा वाहनों को अन्य से बेहतर बनाया। टाटा के सीनियर मैनेजर अनुराग मिश्र, सौरभ शर्मा आदि ने और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी