COVID Vaccination: तीन अगस्त को प्रयागराज के 80 हजार लोगों को लगाए जाएंगे टीके, मत चूकें अवसर

COVID Vaccination मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे। कोविन पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिनका पंजीकरण नहीं हो पाएगा उनके लिए सत्र पर ही पंजीकरण की सुविधा रहेगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 04:57 PM (IST)
COVID Vaccination: तीन अगस्त को प्रयागराज के 80 हजार लोगों को लगाए जाएंगे टीके, मत चूकें अवसर
सीएमओ डा. नानक सरन ने बताया कि 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। तीन अगस्त को कोरोना वैक्सीन के वृहद टीकाकरण के लिए प्रयागराज में भी कार्ययोजना बना ली गई है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रबल है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने लोगों से बढ़चढ़ कर इसमें हिस्सेदारी की अपेक्षा की है। कार्ययोजना के अनुसार जिले में एक दिन में 80 हजार डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के सभी 20 विकासखंड क्षेत्र में तीन-तीन हजार और नगर क्षेत्र में 20 हजार डोज वैक्सीन लगाई जाएगी।

निजी अस्‍पतालों में भी होगा टीकाकरण

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 300 तथा नगरीय क्षेत्र में 20 सत्र बनाए गए हैं। कुल 320 टीकाकरण सत्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इस अभियान में निजी चिकित्सालयों में भी टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नानक सरन ने बताया कि 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी लोगों को टीके लगाए जाएंगे। कोविन पोर्टल पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। जिनका पंजीकरण नहीं हो पाएगा उनके लिए सत्र पर ही पंजीकरण की सुविधा रहेगी।

लक्ष्य 4059436, टीके लगे 1183134 को

जनपद में कुल लक्ष्य 4059436 के सापेक्ष 1183134 लोगों को अब तक टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें 715332 पुरुष तथा 467440 महिलाएं एवं 362 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 1183134 में 1072742 को कोविशील्ड और 110392 को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी