COVID-19 Vaccination: यूपी के मेगा टीकाकरण में प्रयागराज अव्‍वल, 88624 लोगों को लगे टीके

COVID-19 Vaccination मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नानक सरन ने कहा है की उत्तर प्रदेश में एक दिन में 2761021 लोगों को टीके लगाए गए हैं जिसमें प्रयागराज अव्वल रहा। उन्‍होंने कहा कि यहां दूसरी डोज लगवा चुके लोगों की तादात पांच लाख पहुंच रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:31 AM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:31 AM (IST)
COVID-19 Vaccination: यूपी के मेगा टीकाकरण में प्रयागराज अव्‍वल, 88624 लोगों को लगे टीके
यूपी के मेगा टीकाकरण में प्रयागराज में सबसे अधिक लोगों का कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिन के अवसर को खास बनाने के लिए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के चलाये गए मेगा अभियान में उत्तर प्रदेश में प्रयागराज ने बाजी मार ली। यहां सर्वाधिक 88624 लोगों को टीके लगाए गए। राजधानी लखनऊ के लाभार्थी दूसरे नंबर पर रहे। लखनऊ में 86394 लोगों को टीके लगे। बाकी जिले पीछे रहे। यह दूसरा अवसर है जब प्रयागराज ने मेगा टीकाकरण अभियान की रेस जीती है। इसके साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग भी तेज हो रही है।

टीकाकरण के लिए 400 से अधिक टीम बनी थी

टीकाकरण के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में 400 से अधिक टीमें बनाई गईं थी। अभियान की सफलता और अधिक से अधिक लोगों को टीके लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पतालों में तो केंद्र बनाए ही, कई संस्थाओं, कार्यस्थलों पर और अपने ही विशेष केंद्र बनाए थे। टीकाकरण दिन भर चला, लाभार्थी सहयोगात्मक रुख में रहे और पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य देर रात तक चला। शनिवार भोर होते होते स्थिति स्पष्ट हो पाई और 88624 टीके लगाकर प्रयागराज ने रेस जीत ली।

अधिक टीका लगाने वाले टाप 10 जिले

प्रयागराज- 88624

लखनऊ- 86394

सीतापुर- 82439

अलीगढ़- 77567

गाजियाबाद- 73887

आगरा- 68339

देवरिया- 66733

बरेली- 66591

गोरखपुर- 84976

वाराणसी- 61283

सीएमओ बोले- दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्‍या पांच लाख पहुंची

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डाक्टर नानक सरन ने कहा है की उत्तर प्रदेश में एक दिन में 2761021 लोगों को टीके लगाए गए हैं, जिसमें प्रयागराज अव्वल रहा। उन्‍होंने कहा कि यहां दूसरी डोज लगवा चुके लोगों की तादात पांच लाख पहुंच रही है। कहा कि शुक्रवार को दोपहर में पोर्टल कुछ देर के लि धीमा हो गया था, जिससे डेटा फीडिंग में दिक्कत रही इसके बावजूद जिला अव्वल रहा।

कोरोना को हराने की तैयारी

कोरोना की तीसरी लहर की अब कोई संभावना नजर नहीं आती क्योंकि यहां 23 लाख से अधिक लोगों को अब तक टीके लग चुके हैं और सवा लाख से अधिक लोग पहली व दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित होने के कारण एक्सपोज हो चुके हैं। ऐसे में अब कोरोना संक्रमण सीवियर होने की संभावना काफी कम हो गई है।

chat bot
आपका साथी