Covid-19 Vaccination in Prayagraj: युवाओं को आज से 35 केंद्रों में लगेंगे टीके, ग्रामीण क्षेत्र व शहर में व्‍यवस्‍था

Covid-19 Vaccination in Prayagraj ग्रामीण केंद्रों में कोविशील्ड (कुल 3550) शहरी केंद्रों में कोविशील्ड (कुल 3800) लगाई जाएगी। चार केंद्रों बहरिया सोरांव प्रतापपुर और काल्विन अस्पताल में एक-एक सत्र में कोवैक्सीन भी लगाई जाएगी। रविवार को दोपहर वेबसाइट खुलने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन धड़ाधड़ हुए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:50 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:50 AM (IST)
Covid-19 Vaccination in Prayagraj: युवाओं को आज से 35 केंद्रों में लगेंगे टीके, ग्रामीण क्षेत्र व शहर में व्‍यवस्‍था
प्रयागराज के युवाओं के लिए आज से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाया गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से बचे रहने की जुगत में टीका लगवाने वालों की होड़ मच गई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण केंद्र बढ़ा दिए हैं। 18 से 44 साल वर्ग के लिए टीकाकरण केंद्र 20 से बढ़ाकर अब 35 कर दिए गए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 21 और शहर में 14 अस्पताल शामिल किए गए हैं। सोमवार से 22 मई तक की इन केंद्रों पर टीका अभियान चलेगा। 

वेबसाइट खुलने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तेज

ग्रामीण केंद्रों में कोविशील्ड (कुल 3550), शहरी केंद्रों में कोविशील्ड (कुल 3800) लगाई जाएगी। चार केंद्रों बहरिया, सोरांव, प्रतापपुर और काल्विन अस्पताल में एक-एक सत्र में कोवैक्सीन भी लगाई जाएगी। रविवार को दोपहर वेबसाइट खुलने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन धड़ाधड़ हुए। 

नगर में इन अस्‍पतालों में होगा कोविड टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नगर क्षेत्र में बेली अस्पताल, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, डफरिन, रेलवे अस्पताल, मनोहरदास नेत्र चिकित्सालय, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दारागंज, ईएसआइ नैनी, काल्विन अस्पताल, टीबी हास्पिटल तेलियरगंज, मिलिट्री हास्पिटल, एयर फोर्स बमरौली, थापर पॉलीक्लीनिक पुराना कैंट, एसआरएन और हाईकोर्ट डिस्पेंसरी मेें टीके लगेंगे। 

ग्रामीण क्षेत्र के इन सरकारी अस्‍पतालों में युवाओं को टीके लगेंगे

ग्रामीण क्षेत्र में बहरिया, शंकरगढ़, फूलपुर, सैदाबाद, धनूपुर, कोरांव, सोरांव, कौडि़हार, होलागढ़, प्रतापपुर, मांडा, मेजा, चाका, कोटवा, पीएचसी झूंसी, कौंधियारा, करछना, जसरा, हंडिया, मऊआइमा, रामनगर के सरकारी अस्पतालों में 18 से 44 साल के रजिस्टर्ड लाभार्थियों को टीके लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी