शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट ने मांगी आख्या Prayagraj News

अमिताभ ठाकुर ने धारा 156 (3) सीआरपीसी में तहत कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। स्पेशल सीजेएम प्रज्ञा सिंह (द्वितीय) ने अपने आदेश में कहा है कि मामले में एसपी क्राइम प्रयागराज से आख्या मांगा जाना विधिसम्मत होगा। उसके बाद ही प्रार्थनापत्र पर कोई आदेश दिया जाएगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 11:35 AM (IST)
शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में कोर्ट ने मांगी आख्या Prayagraj News
69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में जिला अदालत ने एसपी (क्राइम) से आख्या मांगी है।

प्रयागराज,जेएनएन। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में जिला अदालत ने एसपी (क्राइम) से आख्या मांगी है। आइपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से दाखिल की अर्जी पर सुनवाई करते हुए स्पेशल सीजेएम प्रज्ञा सिंह (द्वितीय) ने सोमवार को यह आदेश दिया। कहा है कि जांच रिपोर्ट 10 फरवरी को कोर्ट में प्रस्तुत की जाय।

आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में दी है अर्जी

आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट  में दी गई अर्जी में कहा है कि  उन्हें कई लोगों ने शिक्षक भर्ती की परीक्षा का पेपर लीक होने और प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत व साक्ष्य भेजे हैं। साक्ष्यों के अनुसार जहां परीक्षा छह जनवरी 2019 को 11 बजे शुरू होनी थी, वहां उस दिन एक व्यक्ति के मोबाइल पर सुबह 9:57 बजे और दूसरे के मोबाइल पर 10:27 बजे वाट्सएप पर पेपर आ गए थे। एक समाचार पत्र में परीक्षा के समय ही दिन में 12 बजे पेपर लीक होने के साक्ष्य थे। थाना प्रभारी कर्नलगंज ने विलंब के आधार पर एफआइआर दर्ज करने से मना कर दिया। 

एसपी क्राइम प्रयागरजा से मांगी गई आख्‍या

अमिताभ ठाकुर ने धारा 156 (3) सीआरपीसी में तहत कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया था। स्पेशल सीजेएम प्रज्ञा सिंह (द्वितीय) ने अपने आदेश में कहा है कि मामले में एसपी क्राइम प्रयागराज से आख्या मांगा जाना विधिसम्मत होगा। उसके बाद ही प्रार्थनापत्र पर कोई आदेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी