Couple suicide case in Prayagraj: दंपती की मौत के साथ दफन हुआ राज, तफ्तीश में पुलिस नाकाम

Couple suicide case in Prayagraj घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की तो कुछ ऐसी वस्तु भी मिली जो दंपती के निजी संबंधों की ओर इशारा कर रही थी। लेकिन पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:44 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:15 PM (IST)
Couple suicide case in Prayagraj: दंपती की मौत के साथ दफन हुआ राज, तफ्तीश में पुलिस नाकाम
आखिरकार ऐसी क्या वजह थी कि पति व पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर जान दी।

प्रयागराज,जेएनएन। कपड़ा कारोबारी शिवम केशरवानी और उनकी नेहा केशरवानी की आत्महत्या करने की वजह क्या है। इसका पता लगाने में नैनी पुलिस पूरी तरह से नाकाम है। पुलिस अपना दामन बचाने के लिए यह कह रही है कि अगर तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई की जाएगी। मगर यह बात किसी के गले से नहीं उतर रही है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह थी कि पति व पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर जान दी।

पुलिस को है शिकायत का इंतजार

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की तो कुछ ऐसी वस्तु भी मिली, जो दंपती के निजी संबंधों की ओर इशारा कर रही थी। लेकिन पुलिस अपना पल्ला झाड़ते हुए लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है। यह मामला भी ठीक उसी तरह हो सकता है, जैसे सरायइनायत में किशोरी के प्रकरण में हुआ है। बहरहाल, अब इस मामले में लोगों का यही कहना है कि दंपती की मौत के साथ खुदकशी का राज भी दफन हो गया क्योंकि पुलिस कारण पता लगाने में अब तक नाकाम है।

नेहा के घरवालों ने भी नहीं लगाया कोई आरोप

बुधवार को पुलिस ने नेहा के पिता से दोबारा बातचीत की तो उन्होंने कोई कारण नहीं बताया और न ही ससुरालीजनों पर किसी तरह का आरोप लगाया। ऐसे में अब दंपती की हत्या की वजह भी मौत के साथ दफन होने की बात कही जा रही है। फिलहाल बेटे और बहू की मौत से कारोबारी के घर में दूसरे दिन भी मातम छाया रहा। डांडी बाजार निवासी शंकरलाल केसरवानी के दो बेटों में शिवम बड़ा था। वह रेडीमेड कपड़ों की दुकान चलाते थे। शिवम की शादी दिसंबर 2020 में घूरपुर निवासी श्याम बाबू केशरवानी की बेटी नेहा के साथ हुई थी। सोमवार रात में खाना-खाने के बाद शिवम व नेहा अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। इसके बाद दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। ससुराल और मायके पक्ष के लोगों से पूछताछ के बाद भी खुदकशी का कारण साफ नहीं हो सका। इंस्पेक्टर नैनी सुनील कुमार बाजपेयी का कहना है कि मोबाइल से आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

chat bot
आपका साथी