कला विषय के चयनितों की काउंसिलिंग जल्द, प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दी काउंसिलिंग की तैयारी

कला विषय में चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जांच करने के बाद उनकी फाइल शिक्षा निदेशालय भेज दी है। आयोग ने जिन 90 अभ्यर्थियों फाइल निदेशालय भेजी है उनकी काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 05:01 PM (IST)
कला विषय के चयनितों की काउंसिलिंग जल्द, प्रयागराज में शिक्षा निदेशालय ने शुरू कर दी काउंसिलिंग की तैयारी
एलटी ग्रेड-2018 के तहत कला विषय में चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। महीनों की प्रतीक्षा के बाद एलटी ग्रेड-2018 के तहत कला विषय में चयनित अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने जांच करने के बाद उनकी फाइल शिक्षा निदेशालय भेज दी है। आयोग ने जिन 90 अभ्यर्थियों फाइल निदेशालय भेजी है उनकी काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। निदेशालय सारी प्रक्रिया पूरी करके जुलाई के अंत अथवा अगस्त के प्रथम सप्ताह में काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर देगा। काउंसिलिंग पूरी होते ही शासन की मंशा के अनुरूप चयनितों को शीघ्र नियुक्ति दिलाई जाएगी।

काउंसिलिंग पारदर्शी तरीके कराकर अविलंब नियुक्ति की मांग

लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड-2018 के तहत 15 विषयों में 10,768 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें 7,527 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कला विषय में कुल 470 पद थे। कला पुरुष वर्ग 192 व महिला वर्ग के लिए 278 पद निर्धारित था। पुरुष में 190 व महिला वर्ग में 278 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। आयोग ने कला विषय में बीएफए व बीएड अथवा बीए कला व बीएड अर्हता तय की थी। इसके तहत 139 चयनितों को पहले ही नियुक्ति मिल चुकी है, लेकिन 90 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने बीएफए किया था परंतु बीएड की डिग्री उनके पास नहीं थी। इस पर आयोग ने एनसीटी को पत्र भेजकर राय मांगी थी। एनसीटी से मिले जवाब के आधार पर आयोग ने चयनितों की रुकी फाइल निदेशालय भेज दिया। वहीं, चयनितों में 228 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने इंटरमीडिएट प्राविधिक कला से किया था, उनका अभ्यर्थन आयोग ने पहले ही निरस्त कर चुका है। एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान ने चयनितों की काउंसिलिंग पारदर्शी तरीके कराकर अविलंब नियुक्ति दिलाने की मांग की है।

अभ्यर्थन हुआ निरस्त

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने न्यायिक सेवा सिविल जज (जू. डि.) परीक्षा-2018 में सशर्त चयनित अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थी अतुल कुमार नायक का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है। इनकी जगह चंदन सिंह का चयन किया गया है।

प्रधानाचार्य व प्रवक्ता पद पर हुआ चयन

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने मंगलवार को सीधी भर्ती के तहत प्रधानाचार्य व प्रवक्ता पद का परिणाम जारी किया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता टेक्सटाइल डिजाइन के एक पद पर प्रभाकर सिंह का चयन किया गया है। वहीं, प्रवक्ता यांत्रिक अभियंत्रण के चार पदों पर प्रमोद कुमार, अर्पित श्रीवास्तव, रौनक कटियार व प्रिंस डागर चयनित हुए हैं। इसी प्रकार चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्य एलोपैथी के एक पद पर शिव कुमार का चयन हुआ है।

chat bot
आपका साथी