Coronavirus Prayagraj News: वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले प्रयागराज के तीन डाक्टर कोरोना संक्रमित हुए

Coronavirus Prayagraj News सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) कौंधियारा के अधीक्षक के साथ ही वहां के दो अन्‍य चिकित्‍सक भी कोरोना वायरस संक्रमित हुए हैं। बताते हैं कि इन सभी डॉक्‍टरों ने कोविड-19 की दोनों खुराक लगवाई थी। इसके बाद भी संक्रमित होगए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:51 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:51 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News: वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले प्रयागराज के तीन डाक्टर कोरोना संक्रमित हुए
कोरोना का प्रयागराज में संक्रमण फैलता जा रहा है। कोविड-19 वैक्‍सीन का दोनों डोज लगाने वाले तीन डॉक्‍टर संक्रमित हुए।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) कौंधियारा के अधीक्षक डा. राकेश चंद्रा समेत तीन डॉक्‍टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अधीक्षक के साथ ही डाॅ. अर्जुन सोनकर और डाॅ. सीमा मौर्या कोरोना पाजिटिव पाए गए। डाॅक्टरों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। कौंधियारा में वैक्सीन भी खत्म हो चुकी है जिससे वैक्सीनेशन का कार्य बंद है। डाक्टरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से उनके संपर्क में आने वाले लोगों को जांच कराने को कहा गया है।

कोरांव तहसील में कोरोना के आठ केस

कोरांव तहसील के अलग-अलग गांवों में कुल आठ लोग कोरोना पाजिटिव मिले। वहीं इनकी जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव में की गई। संक्रमित पाए गए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। सभी के परिजनों को भी कोरोना की जांच कराने को कहा गया है। साथ ही उनके घरों तथा आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है।

बाहर से आने वाले लोग कोरोना जांच कराएं

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से दिया गया है। निर्देशित किया गया है कि निगरानी समितियां देखें कि दूसरे शहरों जैसे मुंबई, गोवा, नागपुर, सूरत, दिल्ली से आने वाले लोग अवश्य ही कोरोना की जांच कराएं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के अधीक्षक डा. जय किशन सोनकर ने बताया कि रविवार सुबह से ही वैक्सीन लगाई जा रही है।

सोरांव में भी कोरोना संक्रमित

सोरांव के शांतिपुरम स्थित लालबहादुर होम्योपैथिक चिकित्सालय में हुई जांच के बाद सोरांव के भावापुर डीहा का एक व मलाक हरहर के युवक के साथ ही सीआरपीएफ सेंटर में पांच कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डाॅ. विजय पाठक ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करने के साथ ही इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एक तरीका है, जिसका लाभ लोगों को उठाना चाहिए।

बहरिया सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रमें 9 कोरोना संक्रमित मिले

विकास बहरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा के डाॅ. एसके सिंह के अनुसार अब तक हुई कोरोना की जांच में विभिन्न गांवों से नौ लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए, जिन्हें उनके घरों पर ही होम क्वारंटाइन किया गया है।  कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत तेजी से फैल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा में तीन दिनों में नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैैं। ये मरीज माधोपुर, सारंगपुर, रामपुर दौलतपुर, कल्यानपुर, सरायचंडी, बनवारी का पूरा, हसनपुर मय चक मंसूर, सराय जीतराय एवं गहरपुर गांव के हैैं। सभी को उनके घरों में ही आइसोलेट किया गया है। डाॅ. सिंह ने बताया कि रविवार को वैक्सीनेशन पुन: प्रारंभ कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी