Coronavirus Prayagraj News : राहत की खबर, प्रयागराज जंक्शन पर दो दिन में नहीं मिले एक भी संक्रमित

सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और दो से रात आठ बजे तक ये टीमें यात्रियों का कोविड टेस्ट करती हैं। राजस्व टीम के मुताबिक एक मई को पहली शिफ्ट में 49 एंटीजन और दूसरी शिफ्ट में 106 एंटीजन व नौ आरटीपीसीआर किए गए। इनमें एक संक्रमित मिला था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 06:10 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : राहत की खबर, प्रयागराज जंक्शन पर दो दिन में नहीं मिले एक भी संक्रमित
महानगरों से आने वाले यात्रियों में संक्रमण का आंकड़ा घटने लगा है।

प्रयागराज, [अतुल यादव]। कोरोना के संकट काल में कुछ अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है। मई माह की बात करें तो संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार व मंगलवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले। इससे यह स्पष्ट है कि महानगरों से आने वाले यात्रियों में संक्रमण का आंकड़ा घटने लगा है। लेकिन, सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है।

जिला स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की दो पाली में प्रयागराज जंक्‍शन पर यात्रियों की करती है जांच

दरअसल, प्रयागराज जंक्शन पर जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो शिफ्ट में टीमें भेजी जाती है। सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक और दो से रात आठ बजे तक ये टीमें यात्रियों का कोविड टेस्ट करती हैं। राजस्व टीम के मुताबिक एक मई को पहली शिफ्ट में 49 एंटीजन और दूसरी शिफ्ट में 106 एंटीजन व नौ आरटीपीसीआर किए गए। इनमें एक संक्रमित मिला था।

150 लोगों की हुई जांच

दो मई को पहली शिफ्ट में 96 एंटीजेन टेस्ट हुए, इनमें तीन संक्रमित मिले। जबकि, आठ आरटीपीसीआर भी की गई। तीन मई को सुबह पाली में 148 एंटीजेन व 12 आरटीपीआर हुए और दूसरी पाली में 104 एंटीजन टेस्ट हुए। लेकिन, अच्छी बात यह रही कि एक भी संक्रमित नहीं मिले। चार मई को 150 एंटीजन टेस्ट हुए। इस दिन भी कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी