Coronavirus Prayagraj News : इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर बाजार से गायब, विटामिन सी दवाओं की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि

आलम यह है कि कोरोना के इलाज में बेहद कारगर रेमिडिसिविर इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर (दोनों) बाजार से गायब हो गए हैं। इसकी आपूर्ति दवा कंपनियां नहीं करा पा रही हैं। वहीं एजेथ्रोमाइसिन विटामिन सी पैरासीटामाल इवरमेक्टिन दवाओं की मांग भी करीब दो सौ फीसद तक बढ़ गई है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 07:00 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर बाजार से गायब, विटामिन सी दवाओं की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि
आपूर्ति के लिए दवा कंपनियां एक महीने का समय मांग रही हैं।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना संक्रमण के टूटते रिकार्डों के बीच इसके इंजेक्शन, मास्क, सैनिटाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर और विटामिन सी दवाओं की बिक्री में बेतहाशा वृद्धि हुई है। करीब एक सप्ताह के अंदर कोरोना महामारी से बचाव के उपकरणों एवं दवाओं की मांग बहुत बढ़ जाने से कंपनियां उपलब्ध नहीं करा पा रही हैं। इसकी वजह से कोरोना के इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर बाजार से गायब हो गए हैं। इसके लिए दवा कंपनियां एक महीने का समय मांग रही हैं।

मास्‍क की बिक्री में हुई बढ़ोत्‍तरी

इस्तेमाल करो और फेंको (यूज एंड थ्रो) मास्क की बिक्री में बाजार में करीब सौ गुना तक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। सैनिटाइजर की डिमांड भी कई गुना ज्यादा हो गई है। इनकी मांग इतनी अधिक बढ़ जाने के कारण दुकानदारों ने रेट भी बढ़ा दिए हैं। 10 रुपये का मास्क 20 रुपये में बिकने लगा है।

मांग अधिक होने से दवा कंपनियां नहीं कर पा रही हैं आपूर्ति

आलम यह है कि कोरोना के इलाज में बेहद कारगर रेमिडिसिविर इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर (दोनों) बाजार से गायब हो गए हैं। इसकी आपूर्ति दवा कंपनियां नहीं करा पा रही हैं। वहीं, एजेथ्रोमाइसिन, विटामिन सी, पैरासीटामाल, इवरमेक्टिन दवाओं की मांग भी करीब दो सौ फीसद तक बढ़ गई है। हालांकि, इन दवाओं की कमी नहीं है। इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे का कहना है कि कोरोना के इंजेक्शन और पल्स ऑक्सीमीटर की आपूॢत के लिए दवा कंपनियां एक महीने का समय मांग रही हैं। यह चीजें बाजार से एकदम खत्म हो गई हैं। यह चीजें अगर बाजार में जल्द उपलब्ध नहीं कराई गईं तो बीमारी को नियंत्रित करने में शासन और प्रशासन को बहुत परेशानी होगी। उनका दावा है कि कोरोना के इलाज के लिए इस इंजेक्शन का कोई विकल्प नहीं है।

chat bot
आपका साथी