Coronavirus का हर तरफ कहर, प्रयागराज विकास भवन में कई अफसर-कर्मचारी संक्रमित, जंक्शन पर भी मिले पॉजीटिव केस

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व पंचायती राज विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित न हो इसके लिए सतर्कता भी खासी बरती जा रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:00 AM (IST)
Coronavirus का हर तरफ कहर, प्रयागराज विकास भवन में कई अफसर-कर्मचारी संक्रमित, जंक्शन पर भी मिले पॉजीटिव केस
विकास भवन महासंघ के अध्यक्ष में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

प्रयागराज, जेएनएन। विकास भवन में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व पंचायती राज विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए सतर्कता भी बरती जा रही है। बताया जा रहा है कि एनआरएलएम के डीसी समेत पांच स्टाफ, डीडीओ और उनके कार्यालय के एक कर्मचारी के अलावा विकास भवन महासंघ के अध्यक्ष में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

प्रयागराज जंक्शन पर मिले पांच संक्रमित

प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार को दो शिफ्ट में तीन-तीन टीमें लगाई गईं। ये टीम मुंबई से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों का कोविड टेस्ट किया। करीब 300 टेस्ट किए गए। इनमें पांच यात्री संक्रमित पाए गए। वहीं, एयरपोर्ट पर एक पॉजिटिव मिला। जबकि प्रयागराज छिवकी पर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।  

आकाशवाणी में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना से मौत

आकाशवाणी केंद्र इलाहाबाद में कार्यरत वरिष्ठ अभियांत्रिकी सहायक हबीब अहमद की लखनऊ के एक अस्पताल में शनिवार सुबह कोरोना से मौत हो गई। तीन दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। वह परिवार संग करेली में रहते थे। 

शिविर में अवसाद दूर करने के बताए उपाए  

 रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, सूबेदारगंज में अवसाद के प्रति जागरूकता शिविर लगाया गया। आरपीएफ के मुख्य आयुक्त एके सिंह व सहायक प्रधानाचार्य आरके बुंदेला मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पापाल, मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. राकेश कुमार पासवान व मनोवैज्ञानिक डॉ  ईशान्या राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को कोविड ड्यूटी व अवसाद के प्रति जागरूक किया गया। कार्यशाला प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह ने अहम सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी