Coronavirus Effect in Prayagraj : फेविपिराविर टेबलेट की आधी सप्लाई अब कोविड अस्पतालों में, बची सप्लाई चयनित मेडिकल स्टोरों पर

Coronavirus Effect in Prayagraj जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चयनित मेडिकल स्टोर वाले फेविपिराविर दवा चिकित्सक के पर्चे पर ही दी जाएगी। उसका रिकार्ड भी रखा जाएगा। संबंधित मेडिकल स्टोर दवा का पूरा विवरण रखेंगे और उन्हेंं इसका स्टाक बताना होगा।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 04:38 PM (IST)
Coronavirus Effect in Prayagraj : फेविपिराविर टेबलेट की आधी सप्लाई अब कोविड अस्पतालों में, बची सप्लाई चयनित मेडिकल स्टोरों पर
डीएम ने कहा इस दवा की आधी सप्लाई कोविड अस्पतालों को की जाय।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जरूरी दवा फेविपिराविर (फेविफ्लू) की किल्लत हो गई है। इसके संकट से निपटने के लिए सोमवार को डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर और मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा इस दवा की आधी सप्लाई कोविड अस्पतालों को की जाय। क्योंकि वहां गंभीर मरीजों को पहले इसकी जरूरत है। उसके बाद आधी सप्लाई कुछ चुनिंदा मेडिकल स्टोर को दी जाएगी। इसकी निगरानी ड्रग इंस्पेक्टर करेंगे।

बढ़ गई है इस दवा की डिमांड

कोरोना का संक्रमण बढऩे के साथ ही फेविफ्लू की डिमांड बढ़ गई थी। बाजार में भी यह कम मिल रही थी और जिसके पास थी वह महंगे दाम पर बेच रहे थे। यह एंटी वायरल ड्रग है। इससे कोरोना मरीजों को राहत मिलती है। यह दवा मरीजों को मिलती रहे, इसके लिए सोमवार को जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में फेविपिराविर की आपूर्ति के बारे में निर्णय लिया गया कि इस टेबलेट की 50 फीसद आपूर्ति कोविड अस्पतालों को अनिवार्य रूप से की जाएगी। उसके बाद 50 फीसद आपूर्ति चयनित मेडिकल स्टोरों को की जाएगी।

सिर्फ डाॅक्‍टर के ही पर्चे पर ही मेडिकल स्‍टोर संचालक देंगे दवा

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि चयनित मेडिकल स्टोर वाले फेविपिराविर दवा चिकित्सक के पर्चे पर ही दी जाएगी। उसका रिकार्ड भी रखा जाएगा। संबंधित मेडिकल स्टोर दवा का पूरा विवरण रखेंगे और उन्हेंं इसका स्टाक बताना होगा। इसकी सूचना उपलब्ध करायेंगे। बैठक में ड्रग निरीक्षक गोविंद गुप्ता ने बताया कि कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या के अनुसार ही इस दवा की आपूर्ति की जाएगी। बैठक में प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रग स्टोर एसोसिएशन फुटकर के अध्यक्ष राना चावला, महामंत्री थोक विक्रेता परमवीर सिंह, निखिल मलान, प्रवीण कुमार गुप्ता आदि थे।

इन मेडिकल स्टोर में मिलेगी फेविफ्लू

ड्रग निरीक्षक गोविंद गुप्ता ने बताया कि अभिषेक एंड कम्पनी टैगोर टाउन, रिलेक्स मेडिकल स्टोर सोहबतियाबाग, सूचिता फार्मेंसी हासिमपुर रोड बालसन चैराहा, द्विवेदी मेडिकल स्टोर सुलेमसराय, वाईडी बालसन केमिस्ट बालसन चौराहा, रामा केमिस्ट बालसन चैराहा, किंग केमिस्ट सिविल लाइंस, ललिता मेडिकल मीरापुर, देव एण्ड संस नार्थ मलाका निकट स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से यह दवा मिलेगी।

chat bot
आपका साथी