CoronaVirus Effect: प्रयागराज एयरपोर्ट से लगातार घट रहे यात्री, चार शहरों की फ्लाइट रही निरस्त, ट्रेनों के फेरे बढ़े

प्रयागराज एयरपोर्ट से सफर करने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। लोग हवाई सफर से परहेज कर रहे हैं। गुरुवार को कुल 501 लोगों का ही आवागमन हुआ। वहीं चार शहरों के लिए उड़ानें निरस्त रहीं। पिछले कई दिनों से विमान यात्रा में गिरावट देखी जा रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:58 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:58 AM (IST)
CoronaVirus Effect: प्रयागराज एयरपोर्ट से लगातार घट रहे यात्री, चार शहरों की फ्लाइट रही निरस्त, ट्रेनों के फेरे बढ़े
निजी विमानन कंपनियों को नुकसान हो रहा है। इसलिए उड़ानें भी निरस्त की जा रही हैं।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना महामारी के संक्रमण काल में प्रयागराज एयरपोर्ट से सफर करने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। कोरोना वा से बचाव के लिए लोग हवाई सफर से परहेज कर रहे हैं। गुरुवार को कुल 501 लोगों का ही आवागमन हुआ। वहीं, चार शहरों के लिए उड़ानें निरस्त रहीं। पिछले कई दिनों से विमान यात्रा में गिरावट देखी जा रही है। कई फ्लाइट निरस्त हो चुकी है। इस बीच गुरुवार को विमान से 292 यात्री आए। इनमें सबसे अधिक मुंबई से 114 लोग हवाई सफर कर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचे। जबकि 209 लोग बिलासपुर, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, भोपाल, रायपुर व देहरादून के लिए गए। वहीं पुणे, दिल्ली, भुवनेश्वर व गोरखपुर के लिए उड़ान रद रही। बताया जा रहा है कि यात्री नहीं मिलने की वजह से निजी विमानन कंपनियों को नुकसान हो रहा है। इसलिए उड़ानें भी निरस्त की जा रही हैं। अभी यात्री बेहद कम आ रहे हैं।



सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट समेत बढ़ाए कई ट्रेनों के फेरे

रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इनमें उधना, बांद्रा, मऊ, दानापुर व छपरा आने-जाने वाली गाडिय़ां प्रयागराज छिवकी से होकर गुजरेंगी। 09127/09128 सूरत-सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट स्पेशल सूरत से 17 मई तक प्रत्येक सोमवार व वापसी में सूबेदारगंज से 18 मई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। 09131/09132 वड़ोदरा-सूबेदारगंज-वड़ोदरा स्पेशल वड़ोदरा से 15 मई तक प्रत्येक शनिवार व वापसी में सूबेदारगंज से 16 मई तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। इसके अलावा 09011/09012 उधना-दानापुर-उधना सुपरफास्ट उधना से 17 मई तक प्रत्येक सोमवार और वापसी में दानापुर से 19 मई तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। 09087/09088 उधना-छपरा-उधना सुपरफास्ट स्पेशल उधना से 21 मई तक प्रत्येक शुक्रवार और वापसी में छपरा से 23 मई तक प्रत्येक रविवार को रवाना होगी। 09099/09100 बांद्रा टर्मिनल-मऊ-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल बांद्रा से 18 मई तक प्रत्येक मंगलवार और वापसी में मऊ से 20 मई तक प्रत्येक गुरुवार को प्रस्थान करेगी। 

chat bot
आपका साथी