Coronavirus Prayagraj News : प्रधानों से आह्वान, सीएचसी पर करावाएं संक्रमण के लक्षण वाले ग्रामीणों की जांच

Coronavirus Prayagraj News संक्रमण के लक्षण मिले उसे तुरंत नजदीक के सीएचसी ले जाएं जहां सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कोरोना की जांच की जा रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:08 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : प्रधानों से आह्वान, सीएचसी पर करावाएं संक्रमण के लक्षण वाले ग्रामीणों की जांच
Coronavirus Prayagraj News : प्रधानों से आह्वान, सीएचसी पर करावाएं संक्रमण के लक्षण वाले ग्रामीणों की जांच

प्रयागराज, जेएनएन।  कोरोना अपने पैर पसार रहा है। ज्यों-ज्यों मौत का ग्राफ बढ़ रहा लोगों की धड़कनें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से कोरोना की जांच कराने को कहा है। प्रधानों से भी आह्वान किया कि संक्रमण के लक्षण वाले हर व्यक्ति को सीएचसी पहुंचाकर जांच कराएं।

संक्रमित मरीजों का समय से इलाज जरूरी

अगर कोरोना की जांच समय पर हो और रिपोर्ट पॉजिटिव होते ही उसका इलाज शुरू हो जाए तो उसे मौत के मुंह से बचाया जा सकता है। वहीं अगर वह गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचा तो उसे बचाना मुश्किल हो जाता है। अब तक कोरोना से ठीक हुए और मर चुके लोगों की केस हिस्ट्री से डाक्टरों ने यह परिणाम निकाला है।

डीएम ने की ग्राम प्रधानों से अधिक सक्रियता बढाने की अपील

डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने सभी ग्राम प्रधानों से आह्वान किया कि सक्रियता और बढ़ाएं। कोरोना काल में इनका योगदान सराहनीय रहा है लेकिन अभी और काम करना है।

ग्रामीणों में संक्रमण के लक्षण दिखे तो सीएचसी पर तुरंत कराएं जांच

अब ग्रामीण क्षेत्र में जिस व्यक्ति में बुखार, सर्दी, खांसी आदि के लक्षण मिले, उसे तुरंत नजदीक के सीएचसी ले जाएं जहां सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कोरोना की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट भी जल्द आ रही है। जांच में पॉजिटिव आने पर उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाएं। जिस इलाके में कोरोना मरीज मिले, वहां पर सैनिटाइजेशन जरूर करवाएं।

chat bot
आपका साथी