Coronavirus Prayagraj News : एसआरएन अस्‍पताल के चार डॉक्टर भी संक्रमित, सक्रिय मरीजों की जिले में संख्‍या 3324 हुई

Coronavirus Prayagraj News जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17882 तक पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3324 है। एसआरएन अस्‍पताल के चार चिकित्‍सक भी संक्रमित हो गए हैं। चार मरीजों की मौत भी हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 08:22 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 08:22 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : एसआरएन अस्‍पताल के चार डॉक्टर भी संक्रमित, सक्रिय मरीजों की जिले में संख्‍या 3324 हुई
प्रयागराज में कोविड-19 अस्‍पताल स्‍वरूपरानी नेहरू (एसआरएन)।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस ने जनपद के लोगों को भी परेशान कर रखा है। राेज नए मरीजों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में अब स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से जुड़े लोग भी संक्रमित हो रहे हैं। इसी क्रम में स्वरूपरानी नेहरू कोविड अस्पताल में चार और डॉक्टरों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। इसमें एक सीनियर व तीन जूनियर डॉक्टर शामिल हैं। दो गायनी, एक गैस्ट्रो व एक पैथालॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं।

ये भी कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज हैं

इसके अलावा डीआइजी रेलवे व पुलिस हेड क्वार्टर के स्टोनो भी संक्रमित मरीजों में शामिल हो गए हैं। अन्य संक्रमित होने वालों में एजी ऑफिस के आडिट आफिसर, हेमवती नंदन बहुगुणा कॉलेज नैनी के शिक्षक, दो अधिवक्ता व अन्य लोग हैं। गुरुवार की सुबह से लेकर देर रात तक कोरोना वायरस के 313 नए कोरोना संक्रमित केस मिले। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17882 तक पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्‍या 3324 हो गई है।

स्‍वस्‍थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 14307

इसी तरह 44 मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया, जो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके थे। इसी तरह 231 मरीजों का होम आइसोलेशन अवधि पूरा होने के बाद उन्हेंं आइसोलेशन से मुक्त करते हुए 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया है। अब कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 14307 हो गई है। यानी कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अच्छी है।

चार मरीजों की मौत

प्रयागराज में चार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। ये सभी लेवल थ्री के कोविड अस्पताल एसआरएन में भर्ती थे। इन मरीजों का इलाज चल रहा था लेकिन हालत में सुधार नहीं था। यह मरीज कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से संक्रमित थे।

कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की मौत, पौत्र गंभीर

एसआरएन कोविड अस्पताल में भर्ती चित्रकूट के एक मरीज की मौत हो गई। वह कोरोना पॉजिटिव थे लेकिन पौत्र की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, फिर भी उसकी स्थिति गंभीर है। उसे मेडिसिन डिपार्टमेंट के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है।

chat bot
आपका साथी