Coronavirus Prayagraj News : यह है शहर का सैन्‍य इलाका, यहां महामारी पर नियंत्रण की जानें वजह

Coronavirus Prayagraj News सेना क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। हजारों की आबादी वाला कैंट क्षेत्र शहर से ही लगा हुआ है लेकिन छह महीने में यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के भी पार नहीं जा सका है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:45 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 01:28 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : यह है शहर का सैन्‍य इलाका, यहां महामारी पर नियंत्रण की जानें वजह
प्रयागराज के सैन्‍य क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में है।

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की जिले में संख्‍या बढ़ रही है। हालांकि इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य महकमा भी सक्रिय है लेकिन फिलहाल इस पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। रोजाना 300 से 400 लोग महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। वहीं शहर का एक क्षेत्र ऐसा भी है, जहां कोरोना का संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 से पार नहीं पहुंच सका है। अगर कोरोना को हराना है तो हमें इस इलाके में अपनाए जा रहे तरीकों से सीख लेनी चाहिए ताकि संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके।

सैन्‍य क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण नियं‍त्रण में है

जी हां हम यहां बात कर रहे हैं सैन्‍य क्षेत्र की। सेना क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। हजारों की आबादी वाला कैंट क्षेत्र शहर से ही लगा हुआ है, लेकिन छह महीने में यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 200 के भी पार नहीं जा सका है। वहीं इसी शहर में रोजाना काफी मरीज संक्रमित होकर अपना इलाज करा रहे हैं।

यहां कोविड-19 की गाइडलाइन का गंभीरता से पालन हो रहा है

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं। दूसरी ओर से शहर के एक हिस्से में बसे कैंट क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण पर काफी हद तक लगाम है। इस पर लगाम की मुख्य वजह कोविड-19 की गाइडलाइन का गंभीरता से पालन किया जाना है। यहां पर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही सैनिटाइजेशन होना और थर्मल स्कैनिंग से गुजरना होता है।

अब तक किसी भी संक्रमित की नहीं हुई मौत

न्यू कैंट, ओल्ड कैंट, एयरफोर्स, ओडी फोर्ट, 508 वर्कशाप, छिवकी आदि में फैले सैन्य क्षेत्र में अफसर, जवान और उनके परिजन सहित करीब 40 से 50 हजार की आबादी है। पिछले छह महीने में इन लोगों ने कोविड की गाइडलाइन का पालन किया तो अब तक 193 ही संक्रमित हुए। उसमें से 159 ठीक भी हो चुके हैं और किसी की मौत नहीं हुई।

सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल ने ऐसा कहा

सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल आइएम लांबा कहते हैं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करके हमने अपने लोगों को संक्रमण से बचाया है। जब तक संक्रमण कम नहीं होगा, यही व्यवस्था लागू रहेगी। कोरोना को देखते हुए बाहरी लोगों का सेना क्षेत्र में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

chat bot
आपका साथी