सावधान, Coronavirus से लोग दूसरी बार भी हो रहे संक्रमित, वायरस के नए वैरिएंट से बढ़ा खतरा

कोरोना किसी को भी हो सकता है। वैक्सीन लगवाने या एक बार कोरोना संक्रमित होने के बाद यह गारंटी नहीं है कि संक्रमण दोबारा नहीं हो सकता। हां दोबारा संक्रमण होने पर उससे होने वाला खतरा काफी कम रहता है। इसलिए कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 10:57 PM (IST)
सावधान, Coronavirus से लोग दूसरी बार भी हो रहे संक्रमित, वायरस के नए वैरिएंट से बढ़ा खतरा
वैक्सीन लगवाने या एक बार कोरोना संक्रमित होने के बाद यह गारंटी नहीं है कि संक्रमण दोबारा नहीं हो सकता।

प्रयागराज, जेएनएन।  कोरोना वायरस से एक बार संक्रमित हो चुके लोग इस गफलत में न रहें कि उन्हें दोबारा संक्रमण नहीं होगा। वायरस का नया वैरिएंट इतना खतरनाक और प्रभावी है कि इसकी चपेट में वह भी आ रहे हैं जिन्हें पिछले साल कोरोना का संक्रमण हो चुका है। ऐसे लोगों की हालत भी गंभीर है।

केस-1

अल्लापुर निवासी नितिन गुप्ता 2020 सितंबर माह में कोरोना संक्रमित हो गए थे। करीब तीन सप्ताह बाद स्वस्थ हो पाए थे। उन्हें इन दिनों फिर कोरोना संक्रमण हो गया है। घर में पिता, भाई, पत्नी, बच्चे भी उनसे संक्रमित हो गए हैं। नितिन बताते हैं कि उनकी रिपोर्ट एंटीजन किट और आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव आई है। 

केस-2

मेडिकल कालेज के सीनियर डाक्टर अजय वर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि उनका कहना है कि अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। पिछले साल भी उन्हें कोरोना संक्रमण चरम पर रहने के दौरान बुखार आया था। कुछ आराम करने और दवा लेने पर स्वस्थ हो गए थे। 

संक्रमण दोबारा न हो, यह गारंटी नहीं

कोरोना किसी को भी हो सकता है। वैक्सीन लगवाने या एक बार कोरोना संक्रमित होने के बाद यह गारंटी नहीं है कि संक्रमण दोबारा नहीं हो सकता। हां, दोबारा संक्रमण होने पर उससे होने वाला खतरा काफी कम रहता है। इसलिए सभी लोग कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन जरूर करें।

डा. मोहित जैन, मेडिकल कालेज प्रयागराज

स्वास्थ्य विभाग में आंकड़ा ही नहीं

कोरोना वायरस से जो लोग दोबारा संक्रमित हो रहे हैं उनका रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है। सैंपलिंग प्रभारी डा. एके तिवारी का कहना है कि ऐसा कोई आकड़ा दर्ज नहीं है। जुबानी तौर पर ही कोई संक्रमित व्यक्ति अपने बारे में जानकारी देता है तो जानकारी होती है। 

chat bot
आपका साथी