Coronavirus Prayagraj News : संक्रमण को हराकर घर पहुंची सांसद रीता जोशी, 14 दिन घर में रहेंगी क्‍वारंटाइन

Coronavirus Prayagraj News वह दो हफ्ते तक होम क्वारंटाइन रहेंगी। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि प्रो. रीता जोशी अपने परिवार के साथ दिल्ली आवास पर आ गई हैं। इस दौरान कोई उनसे अपनी समस्या या शिकायत दर्ज कैंप कार्यालय में फोन दर्ज करा सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 04:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 04:46 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : संक्रमण को हराकर घर पहुंची सांसद रीता जोशी, 14 दिन घर में रहेंगी क्‍वारंटाइन
Prof Rita Bahuguna Joshi defeated corona virus infection

प्रयागराज,जेएनएन। इलाहाबाद की सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने कोरोना को मात दे दी है। वह अब स्वस्थ हो चुकी हैं। सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद वह दिल्‍ली स्थित आवास पर हैं।

दो सप्‍ताह तक घर में रहेंगी होम क्‍वारंटाइन

 डाक्टरों की सलाह पर वह दो हफ्ते तक होम क्वारंटाइन रहेंगी। सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि प्रो. रीता जोशी अपने परिवार के साथ दिल्ली आवास पर आ गई हैं। इस दौरान कोई उनसे अपनी समस्या या शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो कैंप कार्यालय में फोन कर सकता है।

 लगभग 15 दिन पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

लगभग 15 दिन पहले प्रयागराज की सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी की कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले दिनों लखनऊ में रहने के दौरान उन्हें कुछ तकलीफ हुई तो जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था। लेकिन बाद वह दिल्‍ली के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हो गईं थीं। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको सोमवार को अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। डॉक्‍टरों की सलाह पर अब वह दो सप्‍ताह तक घर में ही क्‍वारंटाइन रहेंगी। इस दौरान कोई उनसे कैंप कार्यालय पर फोन पर शिकायत या समस्‍या दर्ज करा सकता है। 

chat bot
आपका साथी