Coronavirus Prayagraj News : जिले में 243 नए संक्रमित मरीज मिले, 305 स्‍वस्‍थ हुए

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस वाजपेई ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18660 पहुंच चुका है। कोरोना से ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 10916 लोग होम आइसोलेशन से ठीक हो गए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:18 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : जिले में 243 नए संक्रमित मरीज मिले, 305 स्‍वस्‍थ हुए
जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18660 पहुंच चुका है।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा अब कम होने लगा है। रविवार की देररात तक 243 नए मरीज संक्रमित मिले जबकि 305 मरीज ठीक होकर घर गए। इसमें अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 50 और 255 लोग होम आइसोलेशन में रहते हुए स्वस्थ हुए। हालांकि तीन मरीजों की संक्रमण से जान भी चली गई। अब तक कुल मरने वालों की संख्या 260 हो चुकी है।

जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18660 पहुंचा

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीएस वाजपेई ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18660 पहुंच चुका है। कोरोना से ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।

जिले में अब तक 10916 मरीज होम आइसोलेशन रह कर हुए स्‍वस्‍थ

अब तक 10916 लोग होम आइसोलेशन से ठीक हो गए। वहीं अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करने वाले सिर्फ 4311 ठीक हो चुके हैं। रविवार तक 3173 सक्रिय केस हैं।

कोविड अस्‍पतालों में कहां कितने मरीज हैं भर्ती

इसमें एल-1 कोविड केयर सेंटर कालिंदीपुरम में 25, एल-1 समकक्ष यूनानी मेडिकल कॉलेज हिम्मतगंज में नौ, एल-2 कोविड केयर सेंटर रेलवे चिकित्सालय में 35, एल-2 तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय में 77 मरीज भर्ती हैं। एल-2 चिकित्सालय यूनाइटेड मेडिसिटी एंड मेडिकल कॉलेज रावतपुर मे 38 मरीज और एल-2 चिकित्सालय श्री साई नाथ वात्सल्य मोहिद्दीनपुर बरेठा में 30 मरीज भर्ती है। सबसे अधिक मरीज स्वरूपरानी नेहरू एल-3 चिकित्सालय में 142 भर्ती हैं।

chat bot
आपका साथी