Coronavirus Prayagraj News : जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुंची, 226 नए केस व तीन मौत हुई

Coronavirus Prayagraj News जिले के दो मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई। उन्होंने बताया कि 1896 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:14 AM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुंची, 226 नए केस व तीन मौत हुई
Coronavirus Prayagraj News : जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुंची, 226 नए केस व तीन मौत हुई

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस का प्रकोप जनपद में थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। नित्‍य नए मरीज मिल रहे है। वहीं मौत का सिलसिला भी जारी है। मरीजों की संख्या शुक्रवार को सुबह से देर रात तक 226 नए पॉजिटिव केस मिले। वहीं 24 घंटे के भीतर एसआरएन में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। जनपद में अब कोरोना मरीजों की संख्या 5168 तक पहुंच गई है। पिछले छह दिनों में कोरोना के एक हजार नए पॉजिटिव केस मिले हैं। यानी आठ अगस्त को 3801 कोरोना मरीज थे, छह दिन बाद ही यह संख्या एक हजार बढ़ गई और कोरोना के मरीजों की संख्या 5168 हो गई।

जिले में संक्रमित दो मरीजों की मौत

शुक्रवार को 82 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। अब तक 2268 मरीज पूरी तरह से कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एसआरएन कोविड अस्पताल में 24 घंटे में तीन कोरोना मरीजों की जान गई। इनमें 80 साल की एक महिला भी थीं जो मीरजापुर की रहने वाली थीं। गंभीर स्थिति में थे उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। सात दिन तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। एसआरएन में भर्ती 55 साल के एक मरीज की जान चली गई। यह झूंसी के रहने वाले थे और निमोनिया से पीडि़त थे। आठ अगस्त को भर्ती हुए थे। कीडगंज की रहने वाली एक महिला की भी कोरोना से मौत हो गई। यह भी दो दिन पहले भर्ती हुई थीं, लेकिन इलाज के बाद भी वह नहीं बच सकीं। उन्हेंं बीपी और शुगर की शिकायत थीं।

कोविड-19 के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या पांच हजार के पहुंच गई। जिले के दो मरीजों की कोरोना से मौत भी हो गई। उन्होंने बताया कि 1896 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1535 संभावित मरीजों के सैंपल भी लिए गए हैं।

छह दिनों के यह आंकड़े

09 अगस्त : 233 मरीज

10 अगस्त : 236 मरीज

11 अगस्त : 214 मरीज

12 अगस्त : 213 मरीज

13 अगस्त : 245 मरीज

14 अगस्त : 226 मरीज

chat bot
आपका साथी