Coronavirus Prayagraj News : 214 नए संक्रमित केस मिले, 80 मरीजों ने दी कोरोना को मात

Coronavirus Prayagraj News जिले में अभी 1714 एक्टिव केस हैं। यानी कोरोना को मात देने वालों की संख्या 50 फीसद से भी ज्यादा है। 1118 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है!

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:55 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : 214 नए संक्रमित केस मिले, 80 मरीजों ने दी कोरोना को मात
Coronavirus Prayagraj News : 214 नए संक्रमित केस मिले, 80 मरीजों ने दी कोरोना को मात

 प्रयागराज,जेएनएन।  कोरोना मरीजों की संख्या मंगलवार को भी 200 के पार रही। अच्छी बात यह है कि कोरोना को हराने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। कोविड अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती 80 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। इन्हेंं अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजवा दिया गया। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी की जा रही है।

जिले में संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढकर 4484 पहुंची

मंगलवार को 214 नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 4484 हो गई है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 2045 है।

1118 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई

जिले में अभी 1714 एक्टिव केस हैं। यानी कोरोना को मात देने वालों की संख्या 50 फीसद से भी ज्यादा है। 1118 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 1371 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं।

तीन और संक्रमित मरीजों की मौत

स्वरूपरानी नेहरू कोविड अस्पताल में 24 घंटे में कोरोना से तीन और मौतें हुई हैं। इसमें दो प्रतापगढ़ जनपद और एक प्रयागराज निवासी है। कीडगंज के एक 68 वर्षीय मरीज सात अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आ गए थे। उन्हेंं निमोनिया हो गया था। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इसी तरह दो मृतक प्रतापगढ़ जनपद के अलग अलग स्थानों के रहने वाले थे। यह निमोनिया व सांस रोग से पीडि़त थे। अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित 80 मरीज की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी