कोरोना वायरस की लहर का कहर, 30 अप्रैल तक Allahabad University समेत कॉलेज पूरी तरह से बंद

लाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक महाविद्यालय अब 30 अप्रैल तक पूरी तरह से बन्द रहेंगे। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार देवेश कुमार गोस्वामी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह फैसला कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ने पर लिया गया है।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:43 PM (IST)
कोरोना वायरस की लहर का कहर,  30 अप्रैल तक Allahabad University समेत कॉलेज पूरी तरह से बंद
बंदी का यह फैसला कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ने पर लिया गया है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक महाविद्यालय अब 30 अप्रैल तक पूरी तरह से बन्द रहेंगे। कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार देवेश कुमार गोस्वामी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। यह फैसला कोरोना संक्रमण की तादाद बढ़ने पर लिया गया है।

कर्मचारी एवं शिक्षक बीमारी की चपेट में आ रहे

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहायक जनसम्पर्क अधिकारी डॉक्टर चित्तरंजन कुमार का कहना है कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए, जिसमें विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं शिक्षक बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसे देखते हुए कुलपति ने आदेश दिया है कि  30 अप्रैल 2021 तक विश्वविद्यालय बंद रहेगा। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह से सील किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी