बाजार पर दिखने लगा कोरोना वायरस का व्यापक असर Prayagraj News

कोरोना वायरस के कारण कच्चा माल न आने से दवा कंपनियों ने जनरिक दवाओं के रेट बढ़ा दिए हैं। पिछले महीने से इस महीने के बीच करीब 30 से 40 फीसद जनरिक दवाओं के दाम बढ़े हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 08:25 AM (IST)
बाजार पर दिखने लगा कोरोना वायरस का व्यापक असर Prayagraj News
बाजार पर दिखने लगा कोरोना वायरस का व्यापक असर Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब बाजार पर तेजी से पडऩे लगा है। सामानों की आपूर्ति न होने से बाजार में कई चीजों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं। चाइनीज मोबाइल, एसेसरीज के साथ अब जनरिक दवाओं, फर्नीचर स्टेशनरी, चाइनीज खिलौने, इलेक्ट्रिकल आदि सामानों के रेट भी सवा से डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं। इसका असर अगले महीने होली के पर्व पर भी पड़ेगा।

माल न आने से 30 से 40 फीसद बढ़े दाम

कोरोना वायरस के कारण कच्चा माल न आने से दवा कंपनियों ने जनरिक दवाओं के रेट बढ़ा दिए हैं। पिछले महीने से इस महीने के बीच करीब 30 से 40 फीसद जनरिक दवाओं के दाम बढ़े हैं। शहर के बाजार में चाइनीज खिलौनों का ही बोलबाला रहता है, क्योंकि यह खिलौने सस्ते होते हैं। लेकिन खिलौनों की आवक कम होने से इसके भी दाम लगभग 30 से 35 फीसद तक बढ़े हैं। स्टेशनरी की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। 10 रुपये का मोमकलर बढ़कर 12-13, पेपर रोल 30 से 35, ज्योमेट्री बॉक्स 100 से 115 और फाइलों के दाम 10 की जगह 12-13 रुपये हो गया है। चाइनीज फर्नीचर, बेडसीट के भी दामों में करीब 20-25 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

किन दवाओं में कितने फीसद की वृद्धि (जनवरी से फरवरी)

टेट्रासाइक्लिन-12, थर्माडॉल-20, निमेसुलाइड-167, पेंटा पाउडर-33, एमिकासिन-21, जेंटामाइसिन-15, डॉक्सीसाइक्लिन-16, क्लेव स्ल्वायड-38, क्लॉक्सासाइलिन-18, टिनिडाजोल-61 फीसद।

खिलौनों के रेट 30 से 35 फीसद तक बढ़े

थोक कारोबारी मो. कादिर ने बताया कि खिलौनों के रेट 30 से 35 फीसद तक बढ़े हैं। बच्चों की मोटर, बाइक, साइकिल, बैट्री सभी के दामों में उछाल आया है। अभी सहालग की खरीदारी हो रही है। होली पर पिचकारी, कलर, टोपी आदि के दामों पर भी असर पड़ेगा।

दवाओं के रेट 30 से 40 फीसद तक बढ़ गए

इलाहाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि दवाओं के रेट 30 से 40 फीसद तक बढ़ गए हैं। पहले की जो दवाएं हैं, उसके लिए भी दवा कंपनियों ने 10, 15 और 20 फरवरी तक खत्म करने का समय दिया है।

chat bot
आपका साथी