Corona Vaccination Record: कोविड-19 के सर्वाधिक 22157 टीके लगाकर प्रयागराज सूबे में टाप पर रहा

Corona Vaccination Record जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तीरथलाल ने बताया कि प्रयागराज में टीकाकरण प्रदेश में सबसे ज्यादा हुआ। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद और तीसरे पर मेरठ जिला रहा। कहा कि मेडिकल कालेज परिसर में सर्वाधिक लाभार्थी पहुंचे। वहां 1298 लोगों को टीके लगे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 04:56 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 04:56 PM (IST)
Corona Vaccination Record: कोविड-19 के सर्वाधिक 22157 टीके लगाकर प्रयागराज सूबे में टाप पर रहा
प्रयागराज में एक साथ दो बड़े मुकाम मिलने से स्वास्थ्य विभाग की बांछें खिल गईं।

प्रयागराज, जेएनएन। कोविड-19 टीकाकरण में लगातार बढ़ती रफ्तार से प्रयागराज दो बड़े मुकाम पर पहुंच गया है। एक तो अब तक में सर्वाधिक 22157 टीके लगे वहीं इस आंकड़े के साथ प्रयागराज गुरुवार को प्रदेश में टाप पर रहा। इस दोहरी कामयाबी से स्वास्थ्य विभाग की बांछें भी खिल गईं। टीके की बड़ी खेप मिल जाने और छह विकास खंडों में टीकाकरण फिर शुरू होने से विभाग ने रिकार्ड तोड़ टीके लगाए। इस सप्ताह टीकाकरण पूरी रफ्तार में ही चलने के आसार जताए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22157 लोगों को लगे टीके

टीकाकरण के दैनिक संचालित सभी 44 केंद्र और छह विकास खंड स्तर पर शुरू हुए क्लस्टर केंद्र लाभार्थियों से भरे-भरे रहे। लाभार्थियों में उत्साह रहा जबकि टीके लगाने वाली एएनएम, वहां अन्य कार्यों में लगाई गई आशा कार्यकर्ताओं को भी एक पल फुर्सत नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 22157 लोगों को टीके लगे। इसमें पहली डोज के लिए 18988 लोग पहुंचे जबकि दूसरी डोज 3169 ने लगवाई। जिले में अब तक 1099968 लोगों को कोरोना के टीके लग चुके हैं। इसमें 891536 को पहली व 208432 को दोनों डोज लग चुकी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी बोले- प्रयागराज में टीकाकरण प्रदेश में सबसे अधिक

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. तीरथलाल ने बताया कि प्रयागराज में टीकाकरण प्रदेश में सबसे ज्यादा हुआ। दूसरे नंबर पर गाजियाबाद और तीसरे पर मेरठ जिला रहा। कहा कि मेडिकल कालेज परिसर में सर्वाधिक लाभार्थी पहुंचे। वहां 1298 लोगों को टीके लगे। पिंक बूथ पर 186 महिला लाभार्थियों को और विदेश जाने वाले यात्रियों में 43 लोगों को टीके लगाए गए। यहां कोवैक्सीन की दूसरी डोज भी लग रही है। इसमें 243 को कोवैक्सीन लगी।

क्लस्टर केंद्र में लगे टीके

सीएचसी कोटवा बनी - 920

सीएचसी कौडि़हार - 662

सीएचसी जसरा- 1210

सीएचसी होलागढ़- 1514

सीएचसी चाका - 1031

सीएचसी सोरांव - 1000

मिली 27000 डोज

जिले को टीके की 27000 डोज शासन से और मिली है। इसमें 21000 डोज कोविशील्ड की तथा छह हजार डोज कोवैक्सीन की प्राप्त हुई है।

chat bot
आपका साथी