Corona Vaccination in Prayagraj: युवाओं को भी सोमवार से लगेंगे कोविशील्ड के टीके, टीकाकरण में तेजी को 10 केंद्र बढ़े

Corona Vaccination in Prayagraj टीकाकरण के प्रभारी एसीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि 28000 डोज शनिवार को प्राप्त हो गई है। लेकिन यह वैक्सीन कोविशील्ड आई है। अब सभी को कोविशील्ड ही लगेगी। अब प्रत्येक दिन 3000 के लक्ष्य को बढ़ाकर 44 सौ कर दिया गया है।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:56 PM (IST)
Corona Vaccination in Prayagraj: युवाओं को भी सोमवार से लगेंगे कोविशील्ड के टीके, टीकाकरण में तेजी को 10 केंद्र बढ़े
अब दूसरे सप्ताह यानी सोमवार से सभी को कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे।

प्रयागराज,जेएनएन। कोरोना से आरपार की लड़ाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर थोड़ी और कस ली है। जिले में 18 से 44 साल वाले लाभार्थियों को अभी तक 10 केंद्रों पर ही टीके लगाए जा रहे थे। सोमवार से ग्रामीण क्षेत्रों में 10 नए केंद्र भी टीकाकरण करेंगे। टीके उन्हीं को लगेंगे जिनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। लेकिन नई बात यह है कि अब दूसरे सप्ताह यानी सोमवार से सभी को कोविशील्ड के टीके लगाए जाएंगे। अभी तक 18 से 44 साल के लाभार्थियों को कोवैक्सीन के टीके लग रहे थे।

टीकाकरण को रफ्तार देने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी जुटा है और उत्साह लाभार्थियों में भी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर चौबीसों घंटे हिट हो रहे हैं। किसी का रजिस्ट्रेशन होने पर मैसेज मोबाइल फोन में आ रहा है किसी के मैसेज में तारीख, स्लाट व केंद्र का नाम नहीं है। टीकाकरण के प्रभारी, एसीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि 28000 डोज शनिवार को प्राप्त हो गई है। लेकिन यह वैक्सीन कोविशील्ड आई है। अब सभी को कोविशील्ड ही लगेगी। अब प्रत्येक दिन 3000 के लक्ष्य को बढ़ाकर 44 सौ कर दिया गया है।

यह बढ़े नए केंद्र

यमुनापार

सीएचसी मांडा, मेजा, रामनगर और शंकरगढ़

गंगापार

सीएचसी सैदाबाद, हंडिया, प्रतापपुर, बहरिया, मऊआइमा और सोरांव।

2519 युवाओं को लगे टीके

कोरोना के टीके लगवाने के लिए शनिवार को शहर व देहात के निर्धारित 10 केंद्रों पर 3000 के सापेक्ष 2519 लाभार्थी पहुंचे। वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के टीके भी उन्हीं केंद्रों में लग रहे हैं इसलिए टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों का जमघट सुबह से शाम तक रहा। कुल 8004 लोगों को टीके लगे इसमें 5485 लाभार्थी 45  साल से अधिक उम्र वाले रहे।

इन केंद्रों में युवाओं को लगे टीके

मेडिकल कालेज-700

डफरिन-349

बेली अस्पताल-350

रेलवे अस्पताल-163

यूपीएचसी दारागंज-174

एमडीआइ-180

सीएचसी जसरा-140

सीएचसी चाका-153

सीएचसी कोटवा-140

न्यूपीएचसी झूंसी-170

chat bot
आपका साथी