Corona New Variant: कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रान को लेकर सतर्कता जरूर बरतें, मास्‍क जरूर लगाएं

नए वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान नाम दिया है साथ इससे सुरक्षित रहने के लिए सतर्कता की जरूरत बताई है। जिस तरह से लोगों ने मुंह और नाक से मास्क हटा दिए हैं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बेखौफ घूम रहे हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:08 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:08 PM (IST)
Corona New Variant: कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रान को लेकर सतर्कता जरूर बरतें, मास्‍क जरूर लगाएं
कोरोना के नए वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान नाम दिया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। कोरोना के नए वेरिएंट ने विदेश में कहर ढाने की शुरुआत की है। भारत के राज्य कर्नाटक में कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के बीच इसकी दहशत फैली है। इसकी चिंता हमें और आपको भी करनी चाहिए। क्योंकि नया वेरिएंट ओमिक्रान डेल्टा से भी अधिक घातक बताया जा रहा है। अस्पतालों में इसके प्रति सतर्कता बरती जा रही है। अब तो एयरपोर्ट पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच पहले से भी अधिक सख्त करने की तैयारी शुरू हो गई।

कोरोना का नया वैरियंट ओमिक्रान

नए वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ओमिक्रान नाम दिया है साथ इससे सुरक्षित रहने के लिए सतर्कता की जरूरत बताई है। जिस तरह से लोगों ने मुंह और नाक से मास्क हटा दिए हैं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में बेखौफ घूम रहे हैं। इस स्थिति ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि दिसंबर का महीना शुरू होने को है और सर्दी के दिनों में कोरोना की आशंका बढ़ जाती है।

वेरियन अभी भारत में नहीं

कोरोना का नया वैरीएंट ओमीक्रान फिलहाल भारत में प्रवेश नहीं कर सका है लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मंजूरी से इसकी संभावना अधिक है कि इसके संक्रमित जल्द ही भारत मे प्रवेश कर सकते हैं। इसी संभावना को देखते हुए एयरपोर्ट बमरौली और सभी रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले में प्रत्येक दिन 3000 से 4000 के बीच कोविड-19 जांच की रही है। नवंबर महीने में कोरोना के मिले करीब 15 संक्रमित इस बात के संकेत हैं कि सर्दियां बढ़ते ही नए केस और बढ़ेंगे। इसके बीच संक्रमण का खतरा भी बरकरार रहेगा।

जिला सर्विलांस अधिकारी बोले- भारत में खतरा नहीं लेकिन सतर्कता जरूरी

जिला सर्विलांस अधिकारी डाक्टर एके तिवारी कहते हैं कि नए वेरिएंट का खतरा फिलहाल भारत में नहीं है लेकिन सतर्कता रखना सभी की जिम्मेदारी है। क्योंकि सतर्क रहने से खतरा भारत में प्रवेश नहीं करने पाएगा। इसलिए हवाई अड्डे पर जांच बढ़ाई गई है और स्थानीय स्तर पर भी लोगों को मास्क लगाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी