Corona Lockdown in Prayagraj: थोक सब्‍जी मंडी बंद करने की चेतावनी से पुलिस बैकफुट पर, मंडी में खुद बिकवाई सब्जियां

कोरोना कर्फ्यू के कारण पिछले शनिवार से बेदम मंडी में सोमवार को कुछ जान आती दिखाई दी। मंडी में सब्जियां भी खूब आईं और रोज की तुलना में बिक्री भी अच्छी रही। बिक्री में तेजी होने से किसानों और आढ़तियों के बेनूर हो चुके चेहरे पर कुछ रौनक लौटती दिखी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 09:18 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 09:18 AM (IST)
Corona Lockdown in Prayagraj: थोक सब्‍जी मंडी बंद करने की चेतावनी से पुलिस बैकफुट पर, मंडी में खुद बिकवाई सब्जियां
प्रयागराज की थोक सब्‍जी व फल मार्केट मुंडेरा मंडी में पुलिस अब व्‍यापारियों व किसानों को परेशान नहीं कर रही।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज का थोक फल व सब्‍जी मार्केट मुंडेरा मंडी है। यहां के व्‍यापारियों और किसानों ने पुलिस ज्‍यादगी का आरोप लगाया था। साथ ही सब्‍जी व्‍यापारियों ने थोक मंडी बंद करने की चेतावनी भी दी थी। इससे धूमनगंज पुलिस बैकफुट पर आ गई। आज यानी सोमवार की सुबह पुलिस ने सब्‍जी व्‍यापारियों व किसानों का चालान करने के बजाए खुद मौजूद रहकर सब्‍जी बेचवाई। 

पुलिस की कार्रवाई से आक्रोशित सब्‍जी व्‍यापारियों ने एसीएम से की थी शिकायत

बमरौली चौकी इंचार्ज स्वयं हमराहियों के साथ मंडी में बैठकर किसानों को दिशा-निर्देश देते हुए सब्जियां बिकवाते दिखे। कोरोना कर्फ्यू के कारण सप्ताह भर से ज्यादा समय से सब्जियां नहीं बिकने से किसान और व्‍यापारी परेशान थे। ऐसे में पुलिस ने रविवार को कोविड-19 गाइडलाइन का हवाला देते हुए उनका चालान काटना शुरू कर दिया था। इससे कई किसानों का चालान काटे जाने से सब्‍जी व्‍यापारी (आढ़ती) भड़क उठे थे। इसकी शिकायत सब्‍जी व्‍यापारियों ने एसीएम द्वितीय से की थी। उन्होंने पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई पर रोक लगाने का आश्वासन व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दिया था। 

थोक फल व सब्‍जी मार्केट मुंडेरा मंडी में आज दिखी रौनक

कोरोना कर्फ्यू के कारण पिछले शनिवार से बेदम मंडी में सोमवार को कुछ जान आती दिखाई दी। मंडी में सब्जियां भी खूब आईं और रोज की तुलना में बिक्री भी अच्छी रही। बिक्री में तेजी होने से किसानों और आढ़तियों के बेनूर हो चुके चेहरे पर कुछ रौनक लौटती दिखी। 

सब्जियों का जानें रेट

सब्जियों की कीमतें कमोवेश यथावत रही। आलू 10 से 13-14 रुपये, टमाटर 10 से 15 रुपये, प्याज भी 10 से 15 रुपये किलो रही। हरी सब्जियों पुदीना, मूली, पालक, सोया, मेथी, कद्द आदि के रेट तीन-चार रुपये से लेकर पांच-छह रुपये किलो रहा। लौकी भी चार रुपये प्रति पीस रही। 

भीड़ को नियंत्रित करते हुए थोक मंडी में बिकी सब्जियां

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस और व्यापार मंडल के पदाधिकारी बैठकर भीड़ को नियंत्रित करते हुए सब्जियों की बिकवाली करवाई। उन्‍होंने बताया कि रोज की तुलना में सब्जियां भी ज्यादा आई और बिक्री में भी तेजी का रुख रहा। स्थानीय फुटकर व्यापारी भी सब्जियां खरीदने के लिए पहुंचे।

chat bot
आपका साथी