Corona Curfew in Prayagraj: फल व सब्‍जी के थोक बाजार में फुटकर दुकानदारों को स्‍थान तय, अब लगेगा जुर्माना

Corona Curfew in Prayagraj थोक सब्‍जी मंडी में लगने वाली भीड़ को तितर-वितर करने के लिए एडीएम सिटी ने फुटकर दुकानदारों के लिए अलग जगह तय करने के निर्देश दिए थे। फुटकर दुकानदारों को मंडी में ही बने मंदिर और तालाब की तरफ दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:51 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:51 AM (IST)
Corona Curfew in Prayagraj: फल व सब्‍जी के थोक बाजार में फुटकर दुकानदारों को स्‍थान तय, अब लगेगा जुर्माना
जिला प्रशासन ने फल व सब्‍जी के थोक मार्केट में फुटकर दुकानदारों को अलग स्‍थान निर्धारित किया है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रयागराज की थोक सब्‍जी व फल मार्केट मुंडेरा मंडी में लगने वाली भीड़ को तितर-वितर करने के लिए शुक्रवार को फुटकर दुकानदारों के लिए अलग जगह तय कर दी गई है। मंडी सचिव की तरफ से फुटकर दुकानदारों के लिए मंदिर और तालाब की तरफ जगह निर्धारित कर दी गई है। अब वह इधर-उधर दुकानें लगाएंगे तो उनके खिलाफ पुलिस द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

मुुंडेरा मंडी अब सुबह 11 बजे तक खुलने लगी है

कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद से ही पुलिस द्वारा मंडी के किसानों और थोक व्‍यापारियों (आढ़तियों) पर सख्ती की जा रही थी। पुलिस द्वारा सुबह आठ बजे तक मंडी के बंद करा देने से सब्जियां नहीं बिक पाती थीं। तीन-चार दिन पहले पुलिस द्वारा किसानों की चालान की कार्रवाई के बाद थोक सब्‍जी व्‍यापारियों में उत्पन्न नाराजगी को दूर करने के लिए एसीएम द्वितीय को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इसके बाद से मंडी 11 बजे तक खुलने लगी है। इससे सब्जियों की बिक्री भी होने लगी है।

एडीएम सिटी ने फुटकर दुकानदारों के लिए तय किया स्‍थान

थोक सब्‍जी मंडी में लगने वाली भीड़ को तितर-वितर करने के लिए एडीएम सिटी ने फुटकर दुकानदारों के लिए अलग जगह तय करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंडी सचिव रेनू वर्मा द्वारा जगह तय कर दिए जाने के बाद शुक्रवार को फुटकर दुकानदारों को मंडी में ही बने मंदिर और तालाब की तरफ दुकानें लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

बोले, मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि अब फुटकर दुकानदार इधर-उधर दुकानें लगाएंगे तो उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई होगी। उन्हें शारीरिक दूरी बनाते हुए और मास्क लगाकर दुकानें लगाने के लिए भी कहा गया है।

chat bot
आपका साथी