Corona Curfew in Prayagraj : इन नंबरों पर करें फोन, राशन और आवश्यक सामग्री की होगी होम डिलीवरी

Corona Curfew in Prayagraj जिला प्रशासन ने राशन सहित जरूरी सामानों की होम डिलीवरी के लिए 52 दुकानों को चिह्नित किया। एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने बताया कि यह दुकानदार होम डिलीवरी करेंगे। जिसको जो सामान की जरूरत होगी वह उन्हें फोन करके आर्डर बुक करवा सकते हैं।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 09:51 PM (IST)
Corona Curfew in Prayagraj :  इन नंबरों पर करें फोन, राशन और आवश्यक सामग्री की होगी होम डिलीवरी
जिला प्रशासन ने राशन सहित जरूरी सामानों की होम डिलीवरी के लिए 52 दुकानों को चिह्नित किया है।

प्रयागराज,जेएनएन। पिछले कई दिन से कोरोना कफ्र्यू लगे होने के कारण अब लोगों के घरों में राशन और जरूरी सामानों का संकट हो गया है। अभी यह कफ्र्यू दस मई तक रहेगा। कई दिन के कफ्र्यू के चलते गली मोहल्लों की दुकानों में भी सामान खत्म हो गया है। थोक मार्केट न खुलने से गली मोहल्ले के दुकानदारों को सामान नहीं मिल रहा है। उन दुकानदारों ने लोगों की जरूरत को देखते हुए सामानों का रेट भी बढ़ा दिया है। ऐसे में जिला प्रशासन ने राशन सहित जरूरी सामानों की होम डिलीवरी के लिए 52 दुकानों को चिह्नित किया। एडीएम सिटी अशोक कनौजिया ने बताया कि यह दुकानदार होम डिलीवरी करेंगे। जिसको जो सामान की जरूरत होगी, वह उन्हें फोन करके आर्डर बुक करवा सकते हैं। इसमें थोक और फुटकर दुकानदार हैं। उनसे गली मोहल्लों के दुकानदार भी सामान ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले लॉकडाउन की तरह ही यह व्यवस्था काम करेगी। लोग अपने घरों में रहे और कोरोना से बचे। जो भी सामान चाहिए, उनके घर पहुंचेगा।

इन नंबरों पर करें फोन

सावित्री संस राशन की दुकान   9695340590

शिव शक्ति ट्रेडर्स रशन  9450590786

प्रेम नारायण विष्णु कुमार राशन9415214931

शंकर ट्रेडिंग राशन9415236553

मां विंध्यवासिनी अन्न भंडार8299233826

विनोद कुमार उमेश कुमार9335151465

शारदा अन्न भड़ार 7905781548, 9336302990

आरके  ट्रेडर्स 9307257442

शुभम संस राशन 9305388804

श्याम चंद्र, सुरेश चंद्र राशन9415516264

विपिन ट्रेडर्स  7908891167

संजय ट्रेडर्स  9335070560

गौरव ट्रेडर्स   9335322018

केदारनाथ अमरनाथ  8115995403

केदारनाथ ओंकारनाथ  9335152550

संदीप ट्रेडर्स   9336045363

सुरेश चंद्र सौरभ गुप्ता 7007702328

पितांबर लाल अशोक कुमार 9453029967

हरीश चंद्र संजय कुमार 8318999962

संजय ट्रेडर्स सुनील    6386695999

शिवशंकर ट्रेडर्स 9450590820

नवदुर्गा अन्नभंडार  9335100004

महादेव कैलाशी 7376408814

राजा ट्रेडर्स   9415253746

अमित ट्रेडर्स  7985552513

चंद्रा ट्रेडर्स  7905836949

गणेश ट्रेडिंग कंपनी  9415238279

कृष्णा इंटरप्राइजेज  9935502501

अभय ट्रेडर्स  7007408411

राज ट्रेडिंग   8354951562

महालक्ष्मी किराना कंपनी 9695007171

त्रिवेणी किराना 8707832644

मोती लाल कृष्ण कुमार 9335050004

बालाजी ट्रेडिंग कंपनी  9335361936

विष्णु ट्रेडर्स  9415215322

प्रियम ट्रेडर्स  9415367328

सत्यम ट्रेडर्स  9415237481

यश ट्रेडर्स  9335155123

शिव किराना कंपनी 9415322194

अम्बे ट्रेडिंग कंपनी 9415631724

श्रीगणेश ट्रेडिंग कंपनी 9838835289

श्रीराम ट्रेडिंग कंपनी  9956567276

एएस ट्रेडर्स 8887681872

दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी 9935605635

सरजू प्रसाद प्रीतम लाल 9452504484

शलिग्राम गिरधारी लाल  9936097345

मोती लाल शालिग्राम 9140859375

गोपाल किराना कंपनी  9453709336

आर्यन ट्रेडिंग  7355272971

हर्ष किराना 9140734254

अभिषेक ट्रेडिंग कंपनी 7905328588

अनुज ट्रेडिंग कंपनी 7839067670

अंबे ट्रेडिंग कंपनी 9415631724

मुट्ठीगंज बना कंटेनमेंट जोन में, दुकानें बंद

राशन की थोक मंडी मुटठीगंज से शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदार भी खरीदारी करते हैं। लेकिन, इस क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन बन जाने से व्यापारी परेशान हैं। इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता, व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनीष गुप्ता, जीतू सोनकर, रमेश चंद केसरी, धर्म प्रकाश केसरवानी, विशाल अग्रहरि, राहुल अग्रवाल, कृष्ण देव आर्य, विजय जायसवाल ने एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया से बात की। एडीएम सिटी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में दुकानें नहीं खुलेंगी। लेकिन राशन व अन्य सामग्री की होम डिलीवरी करवाई जाएगी। जिससे लोगों को राशन व अन्य सामग्री की किल्लत नहीं होगी और कोरोना से भी बचा जा सकेगा।

chat bot
आपका साथी