कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य प्रमोद तिवारी बोले- कश्मीर घाटी से मजदूरों का पलायन चिंताजनक

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के लालगंज में कहा कि लोगों में असुरक्षा की भावना का चिंताजनक पहलू उभर कर आया है। कश्मीर के मौजूदा चिंताजनक हालात केंद्र की सरकार की कमजोरी साफ प्रदर्शित कर रही है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:56 PM (IST)
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य प्रमोद तिवारी बोले- कश्मीर घाटी से मजदूरों का पलायन चिंताजनक
केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कश्‍मी मसले को लेकर चिंता जताई है।

प्रयागराज, जेएनएन। केंद्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एंड कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने कश्मीर घाटी में उत्तर भारतीयों के टारगेट किलिंग और उनके पलायन पर चिंता जताई है। उन्‍होंने कहा कि कश्मीर में इस समय सीमा पार से आतंकवाद परोसा जा रहा है। इसके चलते उत्तर प्रदेश से भी ईंट-भट्ठे समेत रोजी रोटी की तलाश में गए मजदूरों का वहां से पलायन हो रहा है।

वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के लालगंज में बोल रहे थे। कहा कि लोगों में असुरक्षा की भावना का चिंताजनक पहलू उभर कर आया है। कश्मीर के मौजूदा चिंताजनक हालात केंद्र की सरकार की कमजोरी साफ प्रदर्शित कर रही है। कश्मीर के हालात को देखते हुए दुबई में होने वाले भारत पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट मैच पर भी अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि सीमा पार से हम आतंकवाद की पीडा झेल रहे हैं। यह समय क्रिकेट मैच का नहीं बल्कि आतंकवादी गतिविधियों को कड़ा एवं माकूल जबाब देने का है।

प्रमोद तिवारी ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में मां दुर्गा के पांडालों में आगजनी तथा वहां रह रहे हिंदुओं के साथ हिंसा को मौजूदा मोदी सरकार की एक और बड़ी कूटनीतिक विफलता करार दिया है। वही सीडब्ल्यूसी मेंबर ने प्रदेश के कई हिस्सों समेत प्रतापगढ़ में असमय हुई बरसात के कारण धान की फसल के नुकसान पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से धान की तैयार फसल के बारिश से गिर जाने के नुकसान का आकलन फौरन कराने को कहा है।

उन्होंने कहा कि फसल के गिर जाने से किसान की चिंता और बढ़ गई है। किसान पहले से पेट्रोलियम पदार्थों, रसोई गैस आदि की बढ़ते दामों से परेशान है। धान की फसल के नुकसान से उपज को लेकर ङ्क्षचता बढ़ा दी है। बेतहाशा मंहगाई से जनता परेशान है। भाजपा सरकार किसानों को किसी भी स्तर पर राहत नहीं दे पा रही है। वह सिर्फ पूंजीपतियों की ही फिक्र करने मे जुटी है।

chat bot
आपका साथी