सीएम और पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की चुनाव आयोग से शिकायत

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अफसरों के सीएम और पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई है।

By Edited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:16 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:18 PM (IST)
सीएम और पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की चुनाव आयोग से शिकायत
सीएम और पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की चुनाव आयोग से शिकायत
प्रयागराज : वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग तिथियों में सीएम और पीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप नगर कोतवाल, कोहंड़ौर एसओ, एएसपी पूर्वी पर लगाया गया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। चुनाव आयोग के आदेश पर एसपी ने मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंपी है। मामला पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ का है।
 चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद रोजाना कई शिफ्ट में शहर के साथ ही पूरे जिले में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है। भाजपा के मंडल अध्यक्ष लवलेश पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष सूर्यपपाल वर्मा, सौमित्र शेखर मिश्र, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, दहिलामऊ निवासी धर्मेंद्र सैनी, रैयापुर निवासी जगदंबा सिंह ने चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजा है। इसमें आरोप लगाया है कि वाहन चेकिंग के दौरान एएसपी पूर्वी अवनीश मिश्र, नगर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव, कोहंड़ौर एसओ अर्जुन सिंह अभद्र व्यवहार करते हैं और मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। वाहन चेकिंग के दौरान यह आए दिन हो रहा है।
 
एसपी को जांच का आदेश
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने मामले की जांच कराने का आदेश एसपी को दिया है। एसपी ने प्रकरण की जांच एएसपी पश्चिमी शिवाजी शुक्ला को सौंपा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस सर्विलांस के जरिए यह ट्रेस कर रही है कि जिस समय का प्रकरण बताया जा रहा है, उस समय शिकायतकर्ता और संबंधित थाना प्रभारी, एएसपी पूर्वी का लोकेशन कहां था।

बोले एसपी, शिकायती पत्रों की कराई जा रही जांच
एसपी एस आनंद का कहना है कि चुनाव आयोग से कुछ शिकायती पत्र आए थे, उसकी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
chat bot
आपका साथी