सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की इस नंबर पर करें शिकायत Prayagraj News

ऐसे में पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किए जाने वाले दुष्प्रचार अफवाह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संदेशों पर कड़ी नजर रखने के लिए सीयूजी नंबर जारी किया है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 06:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:55 PM (IST)
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की इस नंबर पर करें  शिकायत Prayagraj News
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की इस नंबर पर करें शिकायत Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने अब  8874327341 नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति वाट्सएप के जरिए आपत्तिजनक संदेश, पोस्ट, वीडियो और फोटो की जानकारी दे सकता है। शिकायतों के विश्लेषण के लिए एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

दरअसल, अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कई लोगों ने फेसबुक पर धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे वाले संदेश पोस्ट किए। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले चार युवकों पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो को गिरफ्तार किया। साथ ही उनके फेसबुक एकाउंट को बंद करवा दिया। इसके बावजूद कुछ लोग वाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की सुविधा का दुरुपयोग करते हुए भड़काऊ एवं आपत्तिजक सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर किए जाने वाले दुष्प्रचार, अफवाह, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले संदेशों पर कड़ी नजर रखने के लिए सीयूजी नंबर जारी किया है। ताकि आम नागरिकों के जरिए भी ऐसा करने वालों को चिंहित कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर सके।

पुलिस भ्रष्टाचार के लिए इस नंबर पर बताएं

पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार के संबंध में किसी भी तरह का ऑडियो, वीडियो 9369887221 नंबर पर भेज सकते हैं। यह एंटी करप्शन हेल्पलाइन का नंबर है, जिस पर कॉल करके भी शिकायत की जा सकती है। शिकायत पर पुलिस त्वरित कार्यवाही करने का दावा कर रही है।

chat bot
आपका साथी