प्रतियोगी छात्रों ने उठाई प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से खाली पदों को भरने की मांग

यूपीपीएससी ने 2020-2021 में कई प्रमुख भर्तियों का परिणाम जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से काफी पद खाली रह गए हैं। एलटी ग्रेड-2018 में 3241 खाली रह गए थे। इसी बीच आयोग ने पहले से चयनितों का चयन निरस्त करके वरीयता सूची से नए अभ्यर्थी चयनित किए हैं

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 03:52 PM (IST)
प्रतियोगी छात्रों ने उठाई प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग से खाली पदों को भरने की मांग
पीसीएस और आरओ/एआरओ सहित प्रमुख भर्तियों में खाली रह गए पद, उन पर भर्ती करने की है मांग

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पिछले कुछ दिनों में अलग-अलग पद की भर्ती निकाली है। प्रतियोगी उन पदों पर आनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इसके साथ जो भर्तियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन उनके पद खाली रह गए हैं। अब उन खाली पदों को भरने की मांग भी उठने लगी है। उक्त परीक्षाओं के अभ्यर्थी नई भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर प्रतियोगियों ने आयोग के सचिव को पत्र लिखकर खाली पद को भरने के लिए शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की है।

योग्य अभ्यर्थी न मिलने से अलग-अलग भर्तियों में काफी पद खाली

यूपीपीएससी ने 2020-2021 में कई प्रमुख भर्तियों का परिणाम जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी न मिलने से अलग-अलग भर्तियों में काफी पद खाली रह गए हैं। एलटी ग्रेड-2018 में 3,241 खाली रह गए थे। इसी बीच आयोग ने पहले से चयनितों का चयन निरस्त करके वरीयता सूची से नए अभ्यर्थी चयनित किए हैं और चयनितों के अभिलेख सत्यापन का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है। इसके अलावा पीसीएस-2019 में 19, पीसीएस-2020 में 11, आरओ/एआरओ-2016 में 43, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 15, जेई-2013 सिविल अभियंत्रण में 480, अर्थ व संख्या निरीक्षक/सहायक विकास अधिकारी (नियोजन विभाग) में 231, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी श्रेणी-1 में 311, डेंटल सर्जन के 60, एलोपैथिक चिकित्साधिकारी आरक्षित श्रेणी के 33, राजकीय मेडिकल कालेज के तहत सहायक आचार्य रेडियो डायग्नोसिस के 23 पद खाली रह गए हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि पद खाली छोडऩा अनुचित है। यूपीपीएससी प्रतियोगियों के हित में आयोग या तो प्रतीक्षा सूची जारी करे अथवा नई भर्ती निकालकर योग्य अभ्यर्थियों को चयनित करे।

chat bot
आपका साथी