पन्ना लाल रोड के चौड़ीकरण को गिराई कंपनी बाग की बाउंड्रीवाल

जागरण संवाददाता प्रयागराज स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को खूबसूरत बनाने की कवायद अब तेज हो गई है। पीडीए ने गुरुवार को कंपनी बाग की बाउंड्रवॉल गिरा दी। हालांकि बाद में पीडीए इस बाउंड्री वॉल को बनवाएगा। उधर ध्वस्तीकरण का व्यापारी पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:17 PM (IST)
पन्ना लाल रोड के चौड़ीकरण को गिराई कंपनी बाग की बाउंड्रीवाल
पन्ना लाल रोड के चौड़ीकरण को गिराई कंपनी बाग की बाउंड्रीवाल

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को खूबसूरत बनाने की कवायद अब तेज हो गई है। सड़क चौड़ीकरण के लिए गुरुवार को ही पन्ना लाल रोड पर पीडीए ने कंपनी बाग (अल्फ्रेड पार्क) की चाहरदीवारी गिरा दी। हालाकि सड़क चौड़ी हो जाने के बाद कंपनी बाग की तोड़ी गई चाहरदीवारी को पीडीए बनवाएगा। पन्ना लाल रोड 18 मीटर और लोहिया रोड करीब 24 मीटर चौड़ी होगी। पन्ना लाल रोड तीन लेन बनाई जाएगी। कुल 15 सड़कों का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाना है।

--------------- फोटो:::

कार्रवाई रुकवाने की लगाई गुहार

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और पन्ना लाल रोड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने डीएम से मिलकर पन्ना लाल पर पीडीए की कार्रवाई को रुकवाने का आग्रह किया। उधर, प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी लगाकर कंपनी बाग की दीवार, सीएमओ कंपाउंड की दीवार आदि तोड़ना शुरू कर दिया।

प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉ अनुज गुप्ता ,डॉ मुकुल सिंह, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी, प्रभारी सुशात केसरवानी, नगर अध्यक्ष लालू मित्तल, महामंत्री अनूप वर्मा, सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमित सिंह बबलू आदि शामिल थे।

व्यापारियों ने निकाला जुलूस फोटो:::

सिविल लाइंस में कूपर रोड पर प्रयाग व्यापार मंडल और सिविल लाइंस व्यापार मंडल ने तोड़फोड़ के विरोध में जुलूस निकाला। प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा व सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा, महामंत्री शिवशकर सिंह ने डीएम, मंडलायुक्त, पीडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि तोड़फोड़ को तत्काल रोका जाए। इस अवसर पर अमित अग्रवाल, आशीष अरोरा, शौक़त आदि उपस्थित रहे।

------------------

ध्वस्तीकरण का विरोध

उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में सिविल लाइंस में बैठक हुई। विजय गुप्ता ने कहा कि पीडीए को व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्या का हल निकालना चाहिए। बैठक में मनीष गुप्ता, चंद्र प्रकाश कौशल, सर्वजीत सिन्हा, कलावती अग्रहरि, विशाल अग्रहरि, रानी देवी केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

मांगों के निस्तारण को व्यापारियों ने उठाई आवाज

- फोटो -

जासं, प्रयागराज : नवीन सब्जी मंडी फुटकर विक्रेता समिति की ओर से गुरुवार को नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया गया।

अपर नगर आयुक्त को दिए गए पांच सूत्रीय ज्ञापन में पूर्व पार्षद शिवसेवक सिंह ने लॉकडाउन के दौरान किराया माफ करने, बकाया किराया को किस्तों में वसूलने और किराया न जमा कर पाने की स्थिति में आंवटन निरस्त न करने की मांग की। अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद ने मांगों पर विचार कर पूरा कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्याम सुंदर, अशोक सिंह, कमलेश सिंह, सुशील कुमार, समिति के अध्यक्ष ताजउद्दीन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी