66 लाख का टैक्स चोरी का माल पकड़ा

-सचल दल ने तीन अलग-अलग स्थान पर छह गाड़ियां पकड़ी -माल जब्त किया, टैक्स जमा होने का इंतजार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 02:57 AM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 02:57 AM (IST)
66 लाख का टैक्स चोरी का माल पकड़ा
66 लाख का टैक्स चोरी का माल पकड़ा

जासं, इलाहाबाद : वाणिज्यकर विभाग (राज्य वस्तु एवं सेवाकर) के सचल दल ने तीन अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग के दौरान 66 लाख का टैक्स चोरी का माल पकड़ा। छह गाड़ियों में लदा माल जब्त करके व्यापारियों को टैक्स जमा करने का नोटिस दिया है। मंगलवार को टैक्स जमा होने की संभावना है।

सचल दल को सूचना मिली कि कोलकाता से कानपुर लाखों का टैक्स चोरी का होजरी का माल जा रहा है। हंडिया बाई पास पर चेकिंग के दौरान सचल दल ने तीन ट्रक को रुकवाया। ड्राइवर से जब माल के कागज मांगे तो वह दिखा नहीं सका तो टीम ने तीन ट्रक को कब्जे में ले लिया। उसमें 50 लाख का माल है। एक ट्रक में इलाहाबाद से रांची के लिए लुब्रिेकेंट्स जा रहा था। झूंसी में चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया। उसमें पांच लाख का माल था। इलाहाबाद-लखनऊ मार्ग पर मलाका के पास दो गाड़ियों को पकड़ा। एक गाड़ी में आठ लाख की टॉफी थी, जो ग्वालियर से वाराणसी ले जाई जा रही थी। दूसरी गाड़ी में लोहे का स्क्रैप था, जो इलाहाबाद आ रहा था। उसमें तीन लाख का माल था। वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 राम प्रसाद ने बताया कि सचल दल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 66 लाख का टैक्स चोरी का माल पकड़ा है। व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया गया है। टैक्स जमा करने पर गाड़ियों को छोड़ दिया जाएगा।

----

chat bot
आपका साथी