तेलियरगंज का कोचिग संचालक निकला साल्वर गैंग का सरगना

मल्टी टास्किंग परीक्षा में पकड़े गए साल्वर गैंग का सरगना तेलियरगंज निवासी कोचिंग संचालक निकला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:48 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:48 AM (IST)
तेलियरगंज का कोचिग संचालक निकला साल्वर गैंग का सरगना
तेलियरगंज का कोचिग संचालक निकला साल्वर गैंग का सरगना

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की बीते शुक्रवार को हुई मल्टी टास्किग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा में पकड़े गए साल्वर गैंग का सरगना तेलियरगंज निवासी कोचिग संचालक है। लखनऊ पुलिस से जानकारी मिलने के बाद रविवार शाम पुलिस ने कोचिग संचालक के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिला। यह तथ्य भी सामने आया है कि पूरामुफ्ती और फाफामऊ में पकड़े गए अभियुक्तों के तार इसी गैंग से जुड़े हैं। शातिर कोचिग संचालक ने कानपुर समेत कई अन्य जगहों पर भी साल्वर बैठाए थे। कानपुर में पकड़े गए साल्वर से इस बात की जानकारी मिली है।

लखनऊ में पकड़े गए साल्वरों ने कोचिग संचालक का नाम बताया था। वहां पकड़े गए आरोपितों में अधिकांश प्रयागराज के सोरांव इलाके के रहने वाले हैं। पूरामुफ्ती पुलिस ने जिन 23 युवकों को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया था, उसमें भी पटना बिहार और सोरांव थाना क्षेत्र के ही ज्यादा अभियुक्त हैं। सभी को एक ही गिरोह का सदस्य माना जा रहा है। पुलिस वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने व कनेक्शन खंगालने के लिए सभी आरोपितों के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवा रही है। बताया जाता है कि लखनऊ पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क साधा और कोचिग संचालक व उसके मददगारों के बारे में जानकारी साझा की। गिरफ्तारी और कार्रवाई में भी मदद मांगी गई है। इसलिए क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को लगाया गया। पुलिस टीम ने कोचिग संचालक के घर पर छापेमारी की, लेकिन वहां कुछ महिलाओं के अलावा कोई पुरुष नहीं मिला। उनसे पूछताछ जानकारी देने के लिए कहा गया है। कोचिग संचालक के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस की जा रही है, ताकि उसे पकड़ा जा सके। पूरामुफ्ती स्थित अभय मेमोरियल इंटर कालेज में एमटीएस की परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने के आरोप में 23 लोगों को पकड़ा गया था। फाफामऊ पुलिस ने भी शनिवार को पांच युवकों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा था। इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती आशुतोष तिवारी का कहना है कि कुछ साक्ष्य मिले हैं।

chat bot
आपका साथी