पाच माह में 13.25 रुपये महंगी हो गई सीएनजी

पर्यावरण सुरक्षा और पेट्रोल के विकल्प में आई सीएनजी की कीमत में प्रयागराज में वृद्धि हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:14 AM (IST)
पाच माह में 13.25 रुपये महंगी हो गई सीएनजी
पाच माह में 13.25 रुपये महंगी हो गई सीएनजी

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : पर्यावरण सुरक्षा और पेट्रोल के विकल्प में आई सीएनजी की कीमत में लगातार इजाफा हो रहा है। तीन नवंबर के आसपास पेट्रोल और डीजल की कीमत 12 रुपये की कमी की गई लेकिन सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी होती जा रही है। पाच माह में सीएनजी की कीमत में 13.25 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।

दिसंबर 2016 में सीएनजी की आपूर्ति शहर में शुरू हुई। उस समय इसकी कीमत लगभग 51.50 रुपये थी। वहीं दिसंबर 2021 में सीएनजी की कीमत 74.75 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं वाराणसी में सीएनजी की कीमत इस समय 65 से 68 रुपये किलो के आसपास है। प्रयागराज में पिछले पाच वर्ष में सीएनजी की कीमत में 23 रुपये से अधिक का इजाफा हो चुका है। सबसे अधिक सीएनजी की कीमत में इजाफा इसी वर्ष लगभग 14 रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले पाच माह की बात करें तो अगस्त 2021 से दिसंबर 2021 के बीच में 13.25 रुपये प्रति किलो सीएनजी महंगी हुई है। पिछले पाच वषरें में सीएनजी की कीमत में लगभग 23.25 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है।

---

- 16 पंप है सीएनजी के

- 50 हजार किलो प्रतिदिन सीएनजी की बिक्त्री

- 02 लाख किलो है एक दिन में सप्लाई की क्षमता

- 800 किलो सीएनजी की आपूर्ति है क्षमता एक घटे में एक पंप से

--------

पाच वर्ष में की सीएनजी कीमत किलो में

2017 में 51.50 रुपये

2018 में 56 रुपये

2019 में 58 रुपये

2020 में 60 रुपये

2021 में 74.75 रुपये

- सीएनजी की कीमत में लगातार इजाफा होने का कारण इसकी खपत बढ़ना है। आने वाले कुछ दिनों में कीमत में कमी होने के आसार हैं।

- अभय कुमार, प्रबंधक, इंडियन आयल अडानी ग्रुप

chat bot
आपका साथी