CBSE Results 2020 : 12वीं में डीपीएस के चिरांसा प्रसाद को मिले 98.8 प्रतिशत अंक Prayagraj News

CBSE Results 2020 दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय की चिरांसा प्रसाद ने जिले में टॉप किया। उन्हें 98.8 प्रतिशत अंक हासिल हुए।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 09:31 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 09:31 PM (IST)
CBSE Results 2020 : 12वीं में डीपीएस के चिरांसा प्रसाद को मिले 98.8 प्रतिशत अंक Prayagraj News
CBSE Results 2020 : 12वीं में डीपीएस के चिरांसा प्रसाद को मिले 98.8 प्रतिशत अंक Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन।  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रधानाचार्य के अनुसार विद्यालय की चिरांसा प्रसाद ने जिले में टॉप किया। उन्हें 98.8 प्रतिशत अंक हासिल हुए। इसी विद्यालय के आंजनेय टंडन और अनुष्का मोहन द्विवेदी ने समान रूप से 98.6 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे पायदान पर जगह बनाई है।छात्रों की इस सफलता पर प्रधानाचार्य ने उन्‍हें बधाई दी।

मानविकी शाखा है तीनों छात्र

सबसे खास बात यह कि तीनों विद्यार्थी मानविकी शाखा के हैं। इसके अलावा तीसरे पायदान पर महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के अक्षत अग्रवाल और सेंट विशना आरआरएन स्कूल के ध्रुव कुमार रहे। दोनों विद्यार्थियों को समान रूप से 98 प्रतिशत अंक मिले हैं। अक्षत अग्रवाल कॉमर्स वर्ग के छात्र हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कुछ विषयों की नहीं हुई परीक्षा

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। इसकी वजह से संंबंधित विषयों में औसत अंक के आधार पर परीक्षार्थियों को पास कर दिया गया। यही कारण रहा कि बोर्ड की तरफ से मेरिट लिस्ट नहीं जारी की गई।

खास-खास

-68 विद्यालय हैैं प्रयागराज में सीबीएसई से संबद्ध सीनियर सकेंड्री स्तर के, जबकि केंद्रों की संख्या 23

-9814 विद्यार्थियों ने इस बार 12वीं में कराया था पंजीकरण, 9720  ने दी थी परीक्षा

-86.05 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, इसमें 83.89 प्रतिशत छात्र, 89.81 फीसद छात्राएं

chat bot
आपका साथी