परिषदीय खेल प्रतियोगिता में चायल और सिराथू का दबदबा

जिले के आठ ब्लाकों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला स्टेडियम में हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:30 AM (IST)
परिषदीय खेल प्रतियोगिता में चायल और सिराथू का दबदबा
परिषदीय खेल प्रतियोगिता में चायल और सिराथू का दबदबा

प्रयागराज : जनपद स्तरीय परिषदीय विद्यालयों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, कुश्ती, खो-खो आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। एबीएसए की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में चायल और सिराथू की टीमों का दबदबा रहा। शनिवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।

जिले के आठ ब्लाकों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला स्टेडियम में हो रही है। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में मंतोष कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय एदिलपुर मंझनपुर प्रथम, सिराथू ब्लाक के संदीप द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सोनम टेंगाई सिराथू प्रथम व सुनीता पूर्व माध्यमिक विद्यालय चायल दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान गुड्डू पूर्व माध्यमिक विद्यालय चायल व दूसरे स्थान पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जाठी कौशांबी के अमन सेन रहे।

बालिका वर्ग में शोभा पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेंगाई सिराथू ने प्रथम व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रक्सराई की छात्रा रमपती द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर स्तर बालक दौड़ 400 मीटर में प्रथम स्थान पर लवलेश कौशांबी व दूसरे स्थान पर सूरजभान रहे। बालिका वर्ग में रीता देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदेराई सरसवां प्रथम व सविता दूसरे स्थान पर रहीं। 600 मीटर की दौड़ में पर लवलेश कुमार प्रथम व गुड्डू पूर्व माध्यमिक विद्यालय चायल दूसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हिनौता सरसवां की छात्रा सरला देवी प्रथम व दूसरे स्थान पर कोमल पूर्व माध्यमिक विद्यालय चायल रहीं।

इसी प्रकार 80 मीटर बाधा दौड़ में बालक वर्ग प्रथम स्थान पर संतोष कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय एदिलपुर मंझनपुर व दूसरे स्थान पर लालाराम पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेंगाई सिराथू रहे। रिले रेस 4 गुणा 100 बालक व बालिका वर्गों में मंझनपुर का प्रथम स्थान व सिराथू की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकरी मंझनपुर डा. अविनाश ¨सह, अजीत कुमार ¨सह, अर¨वद पटेल, अर¨वद पांडेय, राजेश कुमार गुप्ता, जगत नारायण पटेल, रमेशचंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ मुलायम ¨सह, जिलाध्यक्ष जूनियर संघ अजय पांडेय, रामबाबू दिवाकर, अशोक द्विवेदी, धर्मेश मिश्रा, ईश्वर शरण ¨सह, ध्यान ¨सह, आलोक कैथल सहित जनपद के खेल शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहीं। भवंस मेहता में एथलेटिक मीट आज से :

भारतीय विद्या भवन मुंबई की ओर से 12वीं भवन्स नार्थ एण्ड नार्थ ईस्टर्न रीजन स्कूल एथलेटिक मीट और सांस्कृतिक कार्यक्रम 2018 का आयोजन भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी होगा। इसका आयोजन 17 और 18 नवम्बर को होगा। इसका उद्घाटन राज्य विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर राजेन्द्र प्रसाद करेंगे। विद्याश्रम के चेयरमैन राम नरेश त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हल्दिया, दिल्ली, त्रिपुरा, कोलकाता, पंचकुला, अमृतसर, जयपुर से करीब 150 एथलीट यहां आएंगे। इस दौरान दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, गोला फेंक आदि प्रतिस्पर्धा होगी।

chat bot
आपका साथी