चौधरी नौनिहाल अकादमी ने आनंद शुक्ला एकादश को दी शिकस्त

अंशुमान को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मनीष गुप्ता बेस्ट बैट्समैन एवं कुलदीप मिश्र को बेस्ट बालर चुना गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 01:07 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 01:07 PM (IST)
चौधरी नौनिहाल अकादमी ने आनंद शुक्ला एकादश को दी शिकस्त
चौधरी नौनिहाल अकादमी ने आनंद शुक्ला एकादश को दी शिकस्त

प्रयागराज : चौधरी नौनिहाल अकादमी ने आनंद शुक्ला एकादश को 56 से हराकर ड्रीम एडवांटेज इंफ्रास्ट्रक्चर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में चौधरी अकादमी ने 25 ओवर में 221 रन (अंशुमान पाडेय 52, अमर चौधरी 39, अभिषेक यादव 33, शशाक उपाध्याय 25, कुलदीप मिश्र 3/25, मनु राजा 3/40, अमर काला 2/64) बनाए। जवाब में आनंद शुक्ला एकादश की टीम 25 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन (अमर काला 46 नाबाद, मुदस्सिर खान 43, कामिल 21, अटल बिहारी 3/28) ही बना सकी। अंशुमान को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द टूर्नामेंट, मनीष गुप्ता बेस्ट बैट्समैन एवं कुलदीप मिश्र को बेस्ट बालर चुना गया। कीडगंज अकादमी ने जीता खिताब :

कीडगंज क्रिकेट अकादमी ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट अकादमी को 40 रन से हराकर डॉ. विवेक श्रीवास्तव अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली। कीडगंज के दधिकादो मैदान पर खेले गए खिताबी मुकाबले में कीडगंज अकादमी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन (कृष्णा साहू 78, शिवाश यादव 32, अतुल 28, प्रकाश 27, रजत गुप्ता व अनय शुक्ला 2-2 विकेट) का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में नौनिहाल अकादमी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 154 रन (फरहान 56, हर्षित 44, यतींद्र मोहन 19, अयाज खान 2 विकेट) ही बना सकी। कृष्णा साहू को मैन ऑफ द फाइनल व बेस्ट बैट्समैन, शिवाश यादव को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। अमृताश सिंह को बेस्ट बॉलर के रूप में पुरस्कृत किया गया। यूपी अंडर-14 ट्रायल 15 से :

उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम का फाइनल चयन ट्रायल 15 से 17 दिसंबर 2018 को कानपुर के कमला क्लब में होगा। प्रयागराज मंडल के चयनित खिलाड़ी को अपना मूल जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम) एवं पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य है। 15 दिसंबर को सुबह 8.00 बजे कमला क्लब मैदान, कानपुर पर रिपोर्ट करना है। एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक सोमेश्वर पांडेय ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार हैं : आलोक पाल, विवेक मिश्रा, रजत गुप्ता, मो. फैज, प्रियाशु वर्मा, अक्षत शुक्ला, मो. फरहान अंसारी, अभिषेक पाडेय, अदित्य पाल, सिद्दार्थ मिश्रा, अनुराग यादव, हर्षित नारायण तिवारी, रुद्रेश्वर पाल, अदित्य सिंह, प्रत्युष कुमार, अभिषेक सिंह।

chat bot
आपका साथी