CBSE 12th Result 2020 : जिलों में फिर लखनऊ अव्वल, दूसरे पर कानपुर, गोरखपुर सबसे पीछे

CBSE 12th Result 2020 लखनऊ जिले में 127 कालेजों के छात्र-छात्राओं ने 27 केंद्रों पर इम्तिहान दिया था। कुल सफलता प्रतिशत 91.46 है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:05 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:05 AM (IST)
CBSE 12th Result 2020 : जिलों में फिर लखनऊ अव्वल, दूसरे पर कानपुर, गोरखपुर सबसे पीछे
CBSE 12th Result 2020 : जिलों में फिर लखनऊ अव्वल, दूसरे पर कानपुर, गोरखपुर सबसे पीछे

प्रयागराज, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा 2020 के रिजल्ट में लखनऊ जिला फिर सबसे आगे रहा है, जबकि गोरखपुर का सफलता प्रतिशत अन्य महानगरों की तुलना में सबसे कम है। दूसरे स्थान पर कानपुर, तीसरे पर प्रयागराज और चौथे पर वाराणसी जिला रहा है।

लखनऊ जिले में 127 कालेजों के छात्र-छात्राओं ने 27 केंद्रों पर इम्तिहान दिया था। इसके लिए 14,267 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 14,184 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 83 गैरहाजिर रहे। जिले का कुल सफलता प्रतिशत 91.46 है, इसमें 89.28 प्रतिशत छात्र व 94.37 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं। ऐसे ही कानपुर जिले के 83 कालेजों के छात्र छात्राओं ने 20 कालेजों में इम्तिहान दिया। यहां 9110 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 9045 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 65 अनुपस्थित रहे। जिले का कुल सफलता प्रतिशत 90.46 है, इनमें 88.07 प्रतिशत छात्र व 94.13 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं।

प्रयागराज जिले में 68 कालेजों के छात्र-छात्राओं ने 23 केंद्रों पर इम्तिहान दिया था। इसके लिए 9814 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 9720 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 94 गैरहाजिर रहे। जिले का कुल सफलता प्रतिशत 86.05 है, इसमें 83.89 प्रतिशत छात्र व 89.81 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं। ऐसे ही वाराणसी जिले के 90 कालेजों के छात्र छात्राओं ने 31 कालेजों में इम्तिहान दिया। यहां 15337 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 15149 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 188 अनुपस्थित रहे। जिले का कुल सफलता प्रतिशत 82.27 है, इनमें 80.10 प्रतिशत छात्र व 85.68 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं।

इसी तरह से गोरखपुर जिले के 68 कालेजों के छात्र-छात्राओं ने 23 केंद्रों पर इम्तिहान दिया था। इसके लिए 9608 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए, उनमें से 9491 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 117 गैरहाजिर रहे। जिले का कुल सफलता प्रतिशत 79.10 है, इसमें 76.74 प्रतिशत छात्र व 83.30 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं।

रीजन में स्कूल व परीक्षा केंद्र घटे : इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले प्रयागराज परिक्षेत्र के स्कूल, परीक्षा केंद्र दोनों घट गए हैं। पिछले वर्ष 1291 कालेजों के छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया और परीक्षा 364 केंद्रों पर कराई गई थी। इस बार 1057 कालेजों के छात्र-छात्राओं ने 328 केंद्रों पर परीक्षा दी थी। पिछले वर्ष रिजल्ट में .17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी, जबकि इस बार सात प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी हुई है।

chat bot
आपका साथी