CBSE 12th Result 2020 : केंद्रीय विद्यालयों ने सबको पछाड़ा, सरकारी स्कूल छूटे सबसे पीछे

CBSE 12th Result 2020 सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 2020 के परिणाम में प्रयागराज परिक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने सफलता प्रतिशत में सबको पछाड़ दिया है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 12:00 AM (IST)
CBSE 12th Result 2020 : केंद्रीय विद्यालयों ने सबको पछाड़ा, सरकारी स्कूल छूटे सबसे पीछे
CBSE 12th Result 2020 : केंद्रीय विद्यालयों ने सबको पछाड़ा, सरकारी स्कूल छूटे सबसे पीछे

प्रयागराज, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की परीक्षा 2020 के परिणाम में प्रयागराज परिक्षेत्र में केंद्रीय विद्यालयों के परीक्षार्थियों ने सफलता प्रतिशत में सबको पछाड़ दिया है। यहां के 99.13 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हो गए हैं। दूसरे स्थान पर जेएनवी और तीसरे स्थान पर निजी कॉलेज रहे हैं। वहीं, राजकीय कालेज फिसड्डी बने हुए हैं। वहां का सफलता प्रतिशत महज 57.07 रहा है, निजी स्कूलों के परीक्षार्थी इम्तिहान छोड़ने में आगे रहे।

प्रयागराज परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 59 जिलों के अभिनव विद्यालय, राजकीय विद्यालय, जय प्रकाश नारायण और एनई रेलवे स्कूलों में केवल 986 परीक्षार्थियों ने इंटर की परीक्षा में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया। उनमें 955 ही परीक्षा में शामिल हुए, 31 ने परीक्षा छोड़ी। जबकि पब्लिक स्कूलों में एक लाख तीन हजार 434 ने पंजीकरण कराया और एक लाख दो हजार 296 परीक्षार्थी शामिल हुए। 1138 ने परीक्षा छोड़ दी।

जवाहर नवोदय विद्यालयों में 2747 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे। उनमें 2734 परीक्षा में बैठे। केवल 13 परीक्षा देने नहीं पहुंचे, जबकि केंद्रीय विद्यालयों में 6624 पंजीकृत हुए। इनमें 6585 शामिल हुए और 39 ने परीक्षा नहीं दी। रिजल्ट प्रतिशत बढ़ने के बावजूद प्रदेश के राजकीय विद्यालयों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब ही रहा। परिक्षेत्र के पब्लिक स्कूलों में ही अधिकांश छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों की संख्या कम रही।

परिक्षेत्र के स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड

स्कूल : छात्र-छात्राएं : सफल राजकीय : 986 : 57.07% पब्लिक स्कूल : 103434 : 83.03% जवाहर नवोदय : 2747 : 97.77% केंद्रीय विद्यालय : 6585 : 99.13%
chat bot
आपका साथी