बाघम्बरी गद्दी के पास है सात सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति

बाघम्बरी गद़्दी के पास सात सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति है। यह विवाद का कारण बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 01:43 AM (IST)
बाघम्बरी गद्दी के पास है सात सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति
बाघम्बरी गद्दी के पास है सात सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु के पीछे श्रीमठ बाघम्बरी की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को प्रमुख कारण माना जा रहा है। श्री मठ बाघम्बरी गद्दी की संपत्ति प्रयागराज के अलावा विभिन्न प्रदेशों में फैली है, जिसकी कीमत लगभग सात सौ करोड़ बताई जाती है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष होने के नाते नरेंद्र गिरि का व्यक्तित्व प्रभावशाली था। हर प्रदेश की सरकार में उनका सम्मान रहा है। मृत्यु के लिए करीबी लोगों के शामिल होने का कयास लगाया जा रहा है।

महंत नरेंद्र गिरि 2004 में श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर बने। इसके बाद उन्होंने मठ से जुड़ी संपत्तियों पर नजर रखनी शुरू कर दी। मठ की कुछ जमीन को बेचकर भारद्वाजपुरम् (अल्लापुर) में भव्य भवन बनवाया। मठ लगभग 10 एकड़ में श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी बना है। इसी परिसर में महंत विचारानंद संस्कृत महाविद्यालय है जहां विद्यार्थियों को निश्शुल्क संस्कृत, वेद व ज्योतिष की शिक्षा दी जाती है। मठ के अंदर गोशाला, खेत भी है, जिसकी कीमत दो सौ करोड़ से अधिक है। इसके अलावा मुट्ठीगंज मोहल्ला में मठ का भवन है। लेटे हनुमान मंदिर का संचालन बाघम्बरी गद्दी के जरिए होता है। बाघम्बरी मांडा में राजा मांडा कोठी के पास लगभग 30 एकड़ जमीन है। वहीं, शंकरगढ़ में 25 एकड़ जमीन है। कुछ जमीनों में सिलिका सेंड भी निकलता है। इन सबकी कीमत चार सौ करोड़ से अधिक बताई जाती है। इसके अलावा हरिद्वार, उज्जैन व नासिक में बाघम्बरी गद्दी के दर्जनभर आश्रम व मंदिर हैं। इनकी कीमत मौजूदा समय अरबों रुपये की है।

chat bot
आपका साथी