जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश में सीबीआइ का Prayagraj में छापा

माफिया अतीक के बेटे मोह उमर की तलाश में गुरुवार को सीबीआइ ने छापेमारी की। धूमनगंज पुलिस के साथ सीबीआइ की टीम ने चकिया पहुंचकर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसके मामा समेत अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर वापस लौट गई।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:00 AM (IST)
जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश में सीबीआइ का Prayagraj में छापा
माफिया अतीक के बेटे मोह उमर की तलाश में गुरुवार को सीबीआइ ने छापेमारी की।

प्रयागराज, जेएनएन। माफिया अतीक के बेटे मोह उमर की तलाश में गुरुवार को सीबीआइ ने छापेमारी की। धूमनगंज पुलिस के साथ सीबीआइ की टीम ने चकिया पहुंचकर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उसके मामा समेत अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर वापस लौट गई। देवरिया जेल कांड मामले में वह नामजद आरोपित है और उस पर दो लाख रुपये का इनाम है। 

बताया जाता है कि सीबीआइ की लखनऊ टीम को खबर मिली थी कि उमर अपने मामा के घर में छिपा है। इसी आधार पर लखनऊ से एक टीम गुरुवार को प्रयागराज पहुंची और फिर धूमनगंज इंस्पेक्टर के साथ चकिया में छापेमारी की। चकिया में ही माफिया अतीक का मकान है और उसी मुहल्ले में उमर का मामा भी रहता है। अतीक का आलीशान मकान ढहाए जाने के बाद उसका परिवार भी उसी के घर में ठहरा था। 

मामा के घर छिपने की मिली भी जानकारी 

वर्ष 2018 में अतीक देवरिया जेल में बंद था। उसी दौरान अतीक अहमद के गुर्गों ने 26 दिसंबर 2018 को बिल्डर मोहित को सरेआम अगवा कर लिया था। मोहित को उसी गाड़ी से देवरिया जेल ले जाया गया था। आरोप है कि अतीक अहमद ने मोहित की बंधवाकर पिटाई करवाई। साथ ही उनकी दो कंपनियों को जबरन अपने गुर्गों के नाम करवा लिया था। लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल  ने उमर पर देवरिया जेल में पीटने और जबरिया कंपनियां ट्रांसफर कराने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के कृष्णानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने अतीक अहमद और उसके पुत्र मोहम्मद उमर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। तब से उमर फरार चल रहा है। गिरफ्तारी के लिए सीबीआइ उमर पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर चुकी है, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा है। पुलिस का कहना है कि सीबीआइ की टीम लखनऊ से आकर छापेमारी की और उसके न मिलने पर स्वजनों व रिश्तेदारों से पूछताछ की।  

chat bot
आपका साथी