27 दिसंबर से प्रीमियम ट्रेनों में शुरू हो जाएगी कैटरिंग, वेबसाइट से कर सकते हैं मेन्यू बुक

वेबसाइट के जरिए ट्रेन यात्री अपने भोजन का मेन्यू चुन सकेंगे। पूर्व में जिन लोगों ने 27 दिसंबर व उसके आगे की टिकट बुकिंग की है उन्हें अब आईआरसीटीसी और जोनल रेलवे मैसेज भेजकर अपनी कैटरिंग सुविधा शुरू होने की जानकारी देगा।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:30 AM (IST)
27 दिसंबर से प्रीमियम ट्रेनों में शुरू हो जाएगी कैटरिंग, वेबसाइट से कर सकते हैं मेन्यू बुक
कोरोना काल में बंद की गई कैटरिंग यानी खानपान सेवा दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। ट्रेनों में पिछले साल कोरोना काल में बंद की गई कैटरिंग यानी खानपान सेवा दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में प्रीमियम ट्रेनों में 27 दिसंबर से इसकी शुरुआत होगी। वेबसाइट के जरिए यात्री अपने भोजन का मेन्यू चुन सकेंगे। पूर्व में जिन लोगों ने 27 दिसंबर व उसके आगे की टिकट बुकिंग की है, उन्हें अब आईआरसीटीसी और जोनल रेलवे मैसेज भेजकर अपनी कैटरिंग सुविधा शुरू होने की जानकारी देगा। ऐसे यात्री ट्रेन के अंदर ही अपना आर्डर और भुगतान कर सकेंगे।

कोरोना संक्रमण फैलने पर रोक दी गई थी ट्रेनों में कैटरिंग 

कोरोना काल के बाद ट्रेनें स्पेशल के रूप में चलती रहीं। अब स्पेशल श्रेणी खत्म करते हुए पहले की तरह ही ट्रेनों का संचालन होने लगा है। कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत ट्रेनों में भोजन और कंबल आदि मिलना बंद हो गया था। अब ट्रेनें पूर्व की तरह बहाल हो गई तो पहले मिलने वाली सुविधाएं भी शुरू होने लगी है।

वंदे भारत, हमसफर, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में ही शुरू में सुविधा

आइआरसीटीसी के पीआरओ आनंद कुमार ने बताया कि शुरूआत में कुछ प्रीमियम ट्रेनों में ही भोजन की सुविधा शुरू की जाएगी। इसमें वंदे भारत, हमसफर एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं। जिन्होंने पूर्व में ही टिकट बुक कराया है, उन्हें भी वेबसाइट पर भुगतान कर सुविधा मिल सकेगी। ई टिकट और काउंटर टिकट दोनों तरह के टिकट धारकों को कैटरिंग सुविधा का लाभ मिल सकेगा। टिकट निरीक्षणकर्ता के पास भोजन की प्रमाणित सूची उपलब्ध रहेगी, यात्री ट्रेन के अंदर भुगतान कर भोजन प्राप्त कर सकेंगे। वेबसाइट पर भी मेन्यू की लिस्ट उपलब्ध रहेगी। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी से कुछ और ट्रेनों में कैटरिंग की सहूलियत बढ़ा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी